प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश

The observer reviewed the election preparations and gave instructions to the nodal officers
प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
पन्ना प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सौंपी गई। जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें और चेक लिस्ट के अनुसार सौंपे गए चुनाव कार्यों का निर्वहन करें। प्रेक्षक श्री मण्डलोई ने कहा कि आगामी दिनों में बरसात के दृष्टिगत समयावधि में खराब सडकों और पहुंच मार्ग का मरम्मत कराएं। निर्धारित रूट चार्ट व्यवस्था दुरूस्त रहना चाहिए। चुनाव में अधिग्रहित वाहन एवं बसों की फिटनेस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम के दृष्टिगत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। इसके अलावा फस्र्ट एड किट की भी समुचित व्यवस्था करना जरूरी है। स्वच्छ पेयजल और शौचालय सहित मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत व्यवस्थाएं जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दरम्यान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन निराकरण किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने मतदान केन्द्र भवन की मरम्मत, पुताई, बेहतर कम्यूनिकेशन प्लान, मतदाता जागरूकता गतिविधियों के निरंतर आयोजन के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में वर्चुअली शामिल हुए एसडीएम और तहसीलदार से भी निर्वाचन तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

Created On :   10 Jun 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story