- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेल अधिकारियों ने ट्रेन हादसे में...
रेल अधिकारियों ने ट्रेन हादसे में जिसे मृत रेल कर्मचारी बताया वह कमरे में सोते मिला
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर ब्यौहारी के समीप 20 अगस्त की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत मामले ने रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी से लेकर जीआरपी की किरकिरी हो रही है। कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल इस हादसे में रेलवे अधिकारियों ने रेलवे के ट्रैकमैन ज्ञानेंद्र पांडेय को मृत बताकर शहडोल शहर में परिजनों को सूचना भी भिजवा दी। इधर, सूचना पाकर 21 अगस्त की सुबह परिवार के सदस्यों को लेकर बड़े भाई देवेंद्र पांडेय ब्यौहारी पहुंचे।
उन्होंने रेलवे के अधिकारी और जीआरपी की बात सुनकर मृतक को भाई मान लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस बीच रेलवे ट्रैक पर ज्ञानेंद्र का मोबाइल नहीं होने की बात कहकर परिवार के एक सदस्य कमरे में मोबाइल लेने गए तो वहां ज्ञानेंद्र सोते मिले। यह देखकर परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो इस पूरी प्रक्रिया में शव की पहचान करने वाले रेलवे के अधिकारियों से लेकर साथी कर्मचारियों की किरकिरी हो रही है। अब जीआरपी ने शव को अज्ञात मानकर दफनाने के बाद परिजनों की तलाश शुरु की है।
- हमें भी ताज्जुब हो रहा है कि रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी आखिर कैसे शव को ज्ञानेंद्र का बता दिया। मैं बुधवार को ब्यौहारी पहुंच रहा हूं। जांच कर रहे हैं कि पूरी प्रक्रिया में कहां लापरवाही बरती गई।
(यूनिस खान जीआरपी प्रभारी सिंगरौली)
Created On :   24 Aug 2022 6:22 PM IST