चोरी छिपे ठूंस ठूंसकर ले जा रहे थे यात्रियों को, परिवहन अमले ने तीन बसों को किया जब्त

The passengers were being carried away by stealth, the transport staff confiscated three buses
चोरी छिपे ठूंस ठूंसकर ले जा रहे थे यात्रियों को, परिवहन अमले ने तीन बसों को किया जब्त
चोरी छिपे ठूंस ठूंसकर ले जा रहे थे यात्रियों को, परिवहन अमले ने तीन बसों को किया जब्त



डिजिटल डेस्क सिवनी। कोरोना को लेकर मप्र-महाराष्ट्र में यात्री बसों के आवागमन पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी बस मालिक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। शनिवार दोपहर को परिवहन विभाग के अमले ने नियम विपरीत यात्रियों को ठूंस ठूंसकर यात्रियों को ले जा रही तीन बसों को जब्त कर प्रकरण कायम किया है। कार्रवाई के दौरान बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
अलग-अलग क्षेत्रों में जब्त-
एआरटीओ देवेश बाथम ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने बसों के जांच के लिए निर्देश दिए थे। टीम बनाकर जांच की गई। खवासा और मोहगांव में तीनों बसों को जब्त किया। इलाहाबाद से नागपुर की ओर  जा रही बस क्रमांक एमपी 17 पी 0875, एमपी 17 पी 1021 और एमपी 17 पी 1063 में क्षमता से अधिक सवारियां थी। इतना ही नहीं उनमें यात्रियों से अधिक किराया लेकर बैठाला गया था।
रूट बदलकर जाती हैं बस
परिवहन विभाग भी मान रहा है कि कई बसें दूसरे रास्ते से होकर जाती हैं। मोहगांव के अंदर पीपरवानी मार्ग से अदरूनी गांवों से होते हुए नागपुर बसें पहुंचाई जाती हैं। बस जब्ती की कर्रवाई में एसआई पंकज जैन आरक्षक मनोज कुमार, देवेंद्र उईके, सुनीत परते, राजेश मरावी, वैशाली मर्सकोले शामिल रहे।

Created On :   20 Jun 2021 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story