नि:संतान दंपती को नशीली दवा देकर ठगने वाले आरोपी के बेटे-बेटी को पुलिस ने उठाया

- महाराष्ट्र में आरोपी पर दर्ज है सात मामले, पैरोल पर छूटकर घटना को दिया अंजाम
जिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। संतान प्राप्ति की दवा देने के बहाने शहर के राधाकृष्ण वार्ड में रहने वाले नि:संतान दंपती को नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर ठगी करने वाले आरोपी की बेटी और बेटे को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। घटना के दौरान आरोपी दंपती का मोबाइल भी साथ ले गया था। आरोपी चोरी के मोबाइल अपने बच्चों को देकर फरार हो गया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी के बेटे और बेटी तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान दीपक पिता कन्हैयालाल सरवैया (55) ग्राम चिचोली थाना डिग्रस जिला यवतमाल के रूप में हुई थी। पीडि़त लक्ष्मीकांत उमाठे के यवतमाल निवासी भाई के माध्यम से आरोपी दीपक सरवैया पांढुर्ना आया था। पीडि़त के भाई से आरोपी के अन्य मोबाइल नंबर और जानकारी जुटाई गई। इन मोबाइल नम्बरों के आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और महाराष्ट्र के वरूण नगर अमरावती और चिचोली में छापेमारी की। यहां से आरोपी की बेटी 22 वर्षीय वैष्णवी और बेटे 30 वर्षीय ओमप्रकाश को पकड़ा गया। जिनसे दंपती के मोबाइल जब्त किए गए है। पुलिस ने वैष्णवी और ओमप्रकाश को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई अरविंद जैन, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नीतेश रघुवंशी, शिवसिंह बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक दीपिका चौधरी शामिल है।
महाराष्ट्र में ठगी के सात मामले, पैरोल पर था बाहर-
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी दीपक सरवैया पर महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में ठगी के सात मामले दर्ज है। जहरखुरानी और ठगी के मामले में वह दस-दस साल की सजा काट रहा था। इस दौरान अमरावती सेन्ट्रल जेल से उसे 22 सितंबर से 19 अक्टूबर तक रिहा किया गया है। पैरोल की अवधि में उसने यवतमाल क्षेत्र से फरार होकर पांढुर्ना में जहरखुरानी कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान-
गुजरी चौक स्थित जैस्वाल ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दीपक की तस्वीर कैद हुई थी। पुलिस ने दंपती को फुटेज दिखाए तो उन्होंने आरोपी को पहचान लिया था। आरोपी की तलाश में टीम यवतमाल और नागपुर में छापेमारी कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से आरोपी तक पहुंचने का पांढुर्ना पुलिस प्रयास कर रही है।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।