- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The postal ballot facility will be available to the elderly above the age of 80 years
दैनिक भास्कर हिंदी: 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी कर्मचारियों की तरह भारत निर्वाचन आयोग 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों को अब डाक मतपत्र की सुविधा देने की योजना पर काम कर रहा है। इसका लाभ नागपुर के 1 लाख 19 हजार बुजुर्ग और 1208 से ज्यादा दिव्यांग को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 80 साल से अधिक उम्र के 70 फीसदी बुजुर्ग वोटिंग वाले दिन पोलिंग सेंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं। चूंकि पिछले कुछ सालों से आयोग दिव्यांग वोटरों को पोलिंग तक आने जाने की सुविधा दे रहा है, इसलिए इनकी वोटिंग 70 फीसदी तक हो जाती है।
आयोग ने 28 अक्टूबर को सीनियर सिटीजन व दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे वोटर जो उम्र अधिक होने के कारण वोट नहीं डालते हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है या फिर जो दिव्यांग है, उन्हें अगले चुनाव में रियायत दी जाए। यह रियायत सरकार के उन कर्मचारियों की तरह होगी जो दूसरी राज्यों में पदस्थ होते हैं। उक्त तीनों कैटेगरी के वोटरों को अब कर्मचारियों की तरह डाक मतपत्र जारी होंगे। इसके लिए इन्हें चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर फार्म 12डी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को भरकर देना होगा। इसके बाद बाकी की प्रक्रिया चुनाव कार्यालय पूरी करेगा।
80 साल उम्र वाले वोटरों की संख्या 1 लाख 19 हजार 322 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन वोटरों की संख्या 5 लाख 1 हजार 756 है। जिले में 80 साल या इससे अधिक उम्र वाले वोटरों की संख्या 1 लाख 19 हजार 322 है।
दिव्यांग वोटरों की संख्या 1208, इन्हें मिलती है सुविधा
सामाजिक न्याय विभाग में दर्ज दिव्यांग में से 1208 ऐसे हैं जिनके नाम मतदाता सूची में हैं। इन्हें वोटिंग वाले दिन हेल्पर, वाहन, सामाजिक संस्थाएं मदद करती हैं। इसी कारण इनमें से 70 फीसदी दिव्यांगों ने पिछले चुनाव में वोटिंग की थी। आयोग अब दिव्यांग वोटरों को डाक मतपत्र की सुविधा देगा। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को मिलेगा जो इसका उपयोग करना चाहते होंगे। वे चाहें तो खुद भी पोलिंग सेंटर तक जाकर वोट डाल सकते हैं।
अभी आदेश आना बाकी
केंद्र सरकार ने विकलांगों को मतपत्र से वोट देने का आदेश किया है। सीनियर सिटीजन के बारे में जानकारी नहीं है। फिलहाल इस संबंध में अधिकृत आदेश हमारे पास आना बाकी है। इसके बाद ही बताया जा सकता है। - शिरीष मोहद, सीईओ, महाराष्ट्र चुनाव आयोग
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं दीवाली में खलल न डाल दे ‘क्यार’ : नागपुर में जमकर बरसे मेघ - कोकण में भारी बारिश की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतत: नागपुर यूनिवर्सिटी को स्थगित करनी पड़ी सीनेट सभा, फैसले का विरोध