- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- परीक्षा केंद्रों में पुलिस सुरक्षा...
परीक्षा केंद्रों में पुलिस सुरक्षा गार्ड के साथ प्रवेश द्वार पर भृत्य की रहे मौजूदगी
डिजिटल डेस्क , शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सामने आई कुछ व्यवस्थागत खामियों को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने आज कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। शुक्रवार को आयोजित कक्षा १० वीं की परीक्षा के दौरान निरीक्षण में कलेक्टर ने प्राचार्यो एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस सुरक्षा गार्ड व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल का भृत्य स्कूल के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान आवश्यक चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। साथ ही परीक्षाओं में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा निर्धारित किए गए कोविड अनूकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाए। बच्चों की बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग के साथ कर समय-समय पर बच्चों को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराया जाए।
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन १७ फरवरी को कई खामियां नजर आई थीं। अनेक केंद्रों में पुलिस सुरक्षा गार्ड की कमी के अलावा थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं थी। जिसे दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। कलेक्टर ने भी खबर को गंभीरता से लिया और आज नगर के जिला महिला समिति उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, रद्युराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडवनगर में चल रही 10वीं बोर्ड परीक्षा के व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकरियों को निर्देश दिए कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से परीक्षा सुनिश्चित किया जाए।
१० वीं की परीक्षा में ५८३ परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
शुक्रवार को कक्षा १० वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा जिले के सभी ५२ केंद्रों में ली गई। जिसमें १६०२९ परीक्षार्थी दर्ज थे। परीक्षा देने १५४४६ परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि ५८३ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान नकल के एक भी प्रकरण सामने नहीं आए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आज कई पैनल निरीक्षण पर निकले। कलेक्टर ने जहां शहर के कई केंद्रों का जायजा लिया, वहीं डीईओ पैनल ने पपरेड़ी, कन्या ब्यौहारी स्कूल, करकी व भारतीय ब्यौहारी स्कूल का जायजा लिया। सहायक आयुक्त द्वारा रघुराज क्रमांक एक तथा एसडीएम द्वारा ब्यौहारी क्षेत्र के केंद्रों का जायजा लिया गया।
Created On :   19 Feb 2022 4:12 PM IST