- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिले में २५ फीसदी तक बढ़ सकते हैं...
जिले में २५ फीसदी तक बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम
डिजिटस डेस्क शहडोल आगामी महीनों में जमीनों की खरीदी बिक्री मंहगे जाएंगे। अभी तक घोषित मार्केट वैल्यू से ५ से २५ प्रतिशत तक दामों में बढ़ोतरी संभव है। गत दिवस हुई सोहागपुर, जयसिंनगर व ब्यौहारी मूल्यांकन समिति की बैठक में हुई चर्चा के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस प्रस्ताव को जिला मूल्यांकन समिति के पास प्रस्तुत गया है। जिसकी बैठक सोमवार को होगी। इस पर निर्णय के बाद प्रदेश स्तर पर प्रस्तुत करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। संभवत: मार्च महीने से जमीनों की दरें निर्धारित हो जाएंगी। इसके अलावा समिति की बैठक में नए विशिष्ट ग्राम बनाने पर भी सहमति हो चुकी है। जहां के जमीनों की दरें अलग से जारी होंगी।
हो चुकी बैठक में बाजार मूल्य जो पिछले 5 वर्षो से नहीं बढ़े हैं, उन पर बढ़ोत्तरी संभव है। मुख्य मार्ग से दूरी, व्यवसायिक गतिविधियां, बाजार की स्थिति, नए प्रोजेक्ट, पिछले वर्ष किसी क्षेत्र में बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर करायी गयी रजिस्ट्री को आधार बनाकर बाजार मूल्य में वृद्धि की जा रही है। पिछले वर्ष यह वृद्धि 25 से 30 प्रतिशत तक प्रस्तावित थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण सरकार द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में बाजार मूल्य मे वृद्धि नहीं की गई। लेकिन इस वर्ष एक अपै्रल से बाजार मूल्य में 5 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की योजना बताई जा रही है। पंजीयन अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्देश ऐसे प्राप्त हुआ है कि जिस मूल्य में भूमि सही में बिकती है उस मूल्य के बराबर लाने की कोशिश की जाए। ऐसे में सम्भावना है कि 1 अप्रैल से जमीनो के मूल्य में अत्यधिक बढ़ोत्तरी संभव है।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर क्षेत्र के ५६ गांव, जैतपुर के २२, गोहपारू के २४ तथा बुढ़ार क्षेत्र के १९ गांवों के अलावा हाइवे व संस्थान व शहर से लगी जमीनों के रेट बढ़ेंगे। इसके अलावा सोहागपुर क्षेत्र के १६ व जयसिंहनगर के २८ गांवों को विशिष्ट ग्राम में सम्मिलित किया जाएगा।
Created On :   7 Feb 2022 4:32 PM IST