- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बलबीरा बांध से लगी बस्ती के घरों...
बलबीरा बांध से लगी बस्ती के घरों में भरा पानी पानी का निकास नहीं होने से हो रही समस्या

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम बराछ और डोभा के बीच बलबीरा बांध से लगी हुई बस्ती में जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बांध निर्माण होने के बाद बगल की नाली का निर्माण नहीं करवाया गया और ना ही यहां मलवा डलवाकर खाई को समतल करवाया गया। जिससे यहां पानी भरने से लगभग दर्जन भर घरों में भी पानी भरने से घर गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। कई सालों से ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं अधिकारी पहुंचते हैं मौके का निरीक्षण करते हैं और कुछ दिनों बाद नाली निर्माण और पानी की निकासी की व्यवस्था का आश्वासन देते हैं पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। लोगों की समस्या बरकरार है और कई घर इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं। जिसे जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी तरह की समस्या से परेशान वृद्धा चतुरा यादव ने बताया कि बारिश के दिनों में घरों में पानी भर जाता है जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा रहता है कभी भी घर धराशाई हो सकता है। जिससे परिवार के सदस्यों को खतरा है जिम्मेदार अधिकारी हमारे घर संपत्ति और जिंदगी की कोई कीमत नहीं समझ रहे हैं।
Created On :   3 Sept 2022 4:38 PM IST