प्रतिबंध के बाद भी जा रही थी बारात - सोहागपुर पुलिस ने बस जब्त करने हुए की कार्रवाई 

The procession was going on even after the ban - Sohagpur police took action to seize the bus
प्रतिबंध के बाद भी जा रही थी बारात - सोहागपुर पुलिस ने बस जब्त करने हुए की कार्रवाई 
प्रतिबंध के बाद भी जा रही थी बारात - सोहागपुर पुलिस ने बस जब्त करने हुए की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोरोना संक्रमण के चलते इस समय संभाग में शादियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। शहडोल जिले में 15 मई तक तो अनूपपुर जिले में 10 मई तक शादी समारोह सहित सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। यातायात पुलिस और सोहागपुर थाने की पुलिस ने रविवार रात बारातियों से भरी एक बस को पकड़ा है। बताया जाता है कि बारात अनूपपुर से मानपुर जिला उमरिया जा रही थी। बस में 25 बाराती बैठे हुए थे और अधिकतर से मास्क भी नहीं लगाया था। पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है। 
लॉकडाउन उल्लंघन पर यहां भी कार्रवाई
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सोहागपुर पुलिस ने संतोष पिता बैजनाथ जायसवाल निवासी राजेन्द्रग्राम थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर व 2 अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की। इसी प्रकार सिंहपुर पुलिस ने मो. वाहिद पिता शेख मो. निवासी चंदनिया, सबीना बेगम पति सहबान निवासी पिपरिया व 2 अन्य, चंद्रप्रसाद पिता राममित्र गुप्ता निवासी पड़मनिया तथा अमलाई पुलिस ने अजय पिता रामसुंदर शर्मा निवासी पकरिया पर लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की। आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। बुढ़ार पुलिस ने द्वारिका प्रसाद पिता भगवानदास लोधी निवासी सरईकापा व 3 अन्य के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270, 34 भादवि की कार्रवाई की। गोहपारू पुलिस ने भैयालाल पिता किशोरी लाल साहू निवासी अंकुरी तथा कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन नियम की अवहेलना कर शादी समारोह आयोजित करने पर फूलचंद्र सोंधिया पिता हसनू प्रसाद सोंधिया निवासी वार्ड नंबर 8 पाण्डवनगर के विरुद्ध कार्रवाई की। प्रकरण में धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
 

Created On :   4 May 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story