- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हैण्डपंप से निकल रहा लाल पानी,...
हैण्डपंप से निकल रहा लाल पानी, निस्तार तालाब से - उपेक्षा का शिकार है चौधरी मोहल्ला
डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका क्षेत्र में आबाद हरिजन, आदिवासी तथा गरीब बस्तियों में आज भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। वार्ड नबंर 29 (पुराना 22) के चौधरी बस्ती के हालात गांव से भी बदतर हैं। करीब 80 साल से आबाद इस बस्ती में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। 30 घरों की इस बस्ती में वर्ष 2006 में लगा एक मात्र हैण्डपंप करीब बेकार ही हो चुका है। इस भीषण गर्मी में उससे जंगयुक्त लाल पानी निकल रहा है। वह भी बिगड़ा हुआ है। लोग उबालकर पानी पीते हैं।
इसके अलावा बगिया होटल के पास से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं। निस्तार के लिए कुछ दूरी पर स्थित नरसरहा तालाब जाते हैं। ग्रीन सिटी कालोनी के सामने की इस बस्ती तक जाने के लिए सड़क नहीं है। कच्ची सड़क है, जो बरसात में कीचड़ से सन जाती है। बिजली तो है लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। अधिकतक परिवारों के बीपीएल तथा राशन कार्ड तक नहीं बने हैं। माधुरी चौधरी, शंकर चौधरी, मंजू, राकेश, बबली, मनीष, श्यामबाई, मधु, बेबी, कविता, मीना, रानू, केसमी, शांति ने बताया कि नाम जुड़वाने कई बार आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अधूरे पड़े शौचालय-
बस्ती में किसी घर में शौचालय नहीं है। हितग्राहीमूलक योजना के पहले से शांति चौधरी के यहां निर्माण शुरु कराया गया था, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा है। टैंक के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। चंद्रवती, संजय, पूजा, रेशमा, गुड्डी ने बताया कि शौचालय नहीं होने से खुले में शौच जाना पड़ता है। उस पर मैदान की ओर नशा करने वाले तत्वों का जमावड़ा रहता है। लोगों ने बताया कि भारी भरकम बिजली के बिल भी परेशानी का कारण हैं। शंकर चौधरी के घर का एक माह का बिल 7800 तथा दिनेश के यहां का 2 हजार आया है।
परिषद में उठाएंगे मामला-
नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम ने कहा कि पूर्व की परिषद ने बस्ती के विकास में ध्यान नहीं दिया। अब भी यही स्थिति है। उन्होंने कहा कि परिषद में मामला उठाकर समस्या का निदान कराएंगे। जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे। वार्ड पार्षद रेशमा समीर ने कहा कि चौधरी मोहल्ले की समस्याओं को दूर करने प्रयास कर रही हैं।
इनका कहना है
यह बात सही है कि हरिजन, आदिवासी बस्तियों में समस्याएं हैं। जायजा लेकर प्राथमिकता के साथ निराकरण कराया जाएगा।
उर्मिला कटारे, नपाध्यक्ष
Created On :   24 April 2018 2:02 PM IST