- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The reservoir is full of rain, six gates of chaurai dam opened
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश से जलाशय लबालब, चौरई बांध के 6 गेट खोले अब 1000 क्यूमेक्स पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छिंदवाड़ा जिले के चौरई प्रकल्प में 95 प्रतिशत जल भंडारण होते ही छह गेट 0.85 सेमी (औसत) तक खोले गए। करीबन 1000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जो 110 किलोमीटर की दूरी तय कर चौरई से महाराष्ट्र के तोतलाडोह प्रकल्प तक पहुंच रहा है। बताया गया कि चौरई के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश के चलते चौरई प्रकल्प लबालब भर गया है।
अब 10 गुना पानी
गत 15 अगस्त से चौरई के दो गेट से मात्र 200 क्यूमेक्स तक पानी छोड़ा जा रहा था। अब छह गेट खोले जाने से दस गुना पानी बह रहा है। रविवार को चौरई का जलस्तर 625.35 मीटर तक पहुंच गया था। बता दें कि चौरई में 92 प्रतिशत जल भंडारण के बाद गत 15 अगस्त को सुबह 10.30 बजे दो गेट खोले गए थे।
2 दिन में 20% जलसंग्रह का अनुमान
इधर, तोतलाडोह कैचमेंट एरिया में भी थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है। जलाशय में अभी 12.50 प्रतिशत जल भंडारण है। चौरई से पानी आने के चलते आगामी दो दिनों में लगभग 20 प्रतिशत जल संचय का अनुमान है। इस खबर से किसानों के साथ ही मनपा और उद्यमियों ने भी राहत की सांस ली है।
किसानों में खुशी
चौरई से पानी छोड़े जाने की खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कई किसान स्वयं चौरई बांध परिसर में पहुंचकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। तोतलाडोह के जलभंडारण पर ही नागपुर जिले के रामटेक, पारशिवनी, मौदा और भंडारा जिले के 425 गांवों की अंदाजन डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र की सिंचाई निर्भर है। धान उत्पादक किसान बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
दिन में 6 डिग्री गिरा पारा
ऊपरी हवा में चक्रवात बनने से मौसम सुहाना हो गया है। तीन दिन में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। तापमान में आई गिरावट के कारण शाम को ठंडी हवा के झोंके महसूस हो रहे हैं। रविवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में आए परिवर्तन के कारण धूप कम खिल रही है। बादल छाए रहेंगे। फुहारों या हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। रुक-रुककर हर क्षेत्र में ऐसी स्थिति रहेगी। तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि होने की संभावना नहीं है। सोमवार को शहर में मध्यम बारिश के आसार हैं। इससे शाम को गुलाबी ठंडी का एहसास होगा। दो दिन बाद थोड़े बादल छंटने पर तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र 24 घंटे रहेगा बंद
कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र की 900 एमएम जलापूर्ति लाइन पर लिकेज दुरुस्ती तथा सुभान नगर के ईएसआर इंटेल वॉल की दुरुस्ती के िलए 27 अगस्त की सुबह 10 से 28 अगस्त की सुबह 10 बजे तक कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र से जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। इसी के साथ हाईटेंशन केबल बिछाने व अन्य इलेक्ट्रिकल काम किए जाने हैं। कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र से जलापूर्ति नहीं किए जाने पर नेहरू नगर, लकड़गंज, सतरंजीपुरा, आशीनगर तथा मंगलवारी जोन के कुछ हिस्सों मेंं जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। इस अवधि में प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। एहतियात के तौर पर नागरिकों से 26 अगस्त को पर्याप्त जल संग्रहित कर रखने की अपील की गई है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के बीच रोपाई कार्यों में आई गति, खेतों में जुटे हुए हैं मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच में भरा बारिश का पानी, यात्रियों के बैग हो गए गीले
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के बाद नदी और नाले उफान पर, एक दर्जन गांव का संपर्क टूटा
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के ब्रेक लेते ही पारा उछला, दो दिन में पांच डिग्री से ज्यादा बढ़ा तापमान
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बारिश का तांडव, इन राज्यों में भी बाढ़ जैसे हालात