निजी हॉस्पिटल की दो रिशेप्सनिष्ट के सेम्पल जबलपुर भेजे गए, दो युवकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

The samples of two private hospital recruits were sent to Jabalpur, the investigation report of two youths was negative
निजी हॉस्पिटल की दो रिशेप्सनिष्ट के सेम्पल जबलपुर भेजे गए, दो युवकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
निजी हॉस्पिटल की दो रिशेप्सनिष्ट के सेम्पल जबलपुर भेजे गए, दो युवकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से संक्रमित किशनलाल की मौत के बाद पूरे जिले में दहशत बनी हुई है। संक्रमित किशनलाल इलाज कराने बस स्टैंड स्थित आनंद अस्पताल गया था। यहां के चिकित्सक और स्टाफ को होम क्वारेंटाइन किया गया है। हॉस्पिटल की दो रिशेप्सनिष्ट को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। दोनों रिशेप्सनिष्ट के ब्लड सेम्पल जबलपुर मेडिकल कॉलेज लैब भेजे गए हैं। वहीं शुक्रवार को इंदौर से लौटे उमरेठ और तामिया के दो युवकों की जांच रिपोर्ट शनिवार की शाम को नेगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि निजी हॉस्पिटल के अलावा किशनलाल ने शनिचरा बाजार स्थित डॉ. बिंद्रा की क्लीनिक में अपना इलाज कराया था। किशनलाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी चिकित्सक होम क्वारेंटाइन हो गए है।
117 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन-
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक विदेश से 145 यात्री लौटे है। जिसमें से जिले में निवासरत 117 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इनमें से 28 यात्री प्रदेश के बाहर निवासरत है। जिले में अन्य राज्यों से 9106 और अन्य जिलों से 5849 यात्री आए हैं। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिले में 117 लोग होम क्वारेंटाइन किए गए है। 6 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 23 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 2 सेम्पल पॉजिटिव और 15 सेंपल नेगेटिव पाए गए। 6 सेम्पल की जांच आनी शेष है। कोरोना वायरस से जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

Created On :   4 April 2020 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story