ठेका कंपनी द्वारा पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है, जिसका कोई नियम नहीं है

The sand is being extracted from under the water by the contracting company, which has no rules.
ठेका कंपनी द्वारा पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है, जिसका कोई नियम नहीं है
वंशिका की हिमाकत ठेका कंपनी द्वारा पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है, जिसका कोई नियम नहीं है

डिजिटल डेस्क, शहडोल। यह तस्वीर दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट ने रविवार दोपहर 1.53 बजे क्लिक की है। तस्वीर सोन नदी के पटासी घाट की है जो माइनिंग कार्पोरेशन द्वारा रेत खनन के लिए वंशिका कंस्ट्रक्शन को आवंटित की गई है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि जेसीबी के जरिये पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। इसे ठेका कंपनी के कर्ताधर्ताओं की हिमाकत ही कहा जाएगा कि यह जानते हुए भी कि "पानी के अंदर से रेत निकालने का कोई नियम नहीं है, ठेका कंपनी द्वारा पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। यह सब भी तब जबकि दो दिन पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री रामखिलावन पटेल ने रेत खनन में वंशिका कंस्ट्रक्शन की मनमानी तथा नियमों की अवहेलना के मामले की जांच कर सात दिन में जांच रिपोर्ट देने जिला प्रशासन को निर्देश दिये हुए हैं। कलेक्टर वंदना वैद्य भी कहती है कि माइनिंग की टीम लगाकर रखा है। अभी हम चेक करवा रहे हैं। सब पर कार्रवाई होगी।
 

Created On :   16 May 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story