पटाखा पाबंदी पर गरमाई सियासत, शिवसेना के हल्लाबोल पर कदम का यू टर्न

the sell of fire cracker ban in living area, shivsena take u-turn
पटाखा पाबंदी पर गरमाई सियासत, शिवसेना के हल्लाबोल पर कदम का यू टर्न
पटाखा पाबंदी पर गरमाई सियासत, शिवसेना के हल्लाबोल पर कदम का यू टर्न

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में दीपावली से पहले पटाखों पर सियासत गरमा गई है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब केवल पंचांग फाड़ने का आदेश निकलना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक बार आदेश निकाल कर कह दीजिए कि लोग जीवन जी रहे हैं यही काफी है। इसके बाद न ही त्यौहार रहेंगे और न ही पटाखों की जरूरत होगी। बुधवार को मेट्रो-3 परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए उद्धव ने बयान दिया।

बयान से पलटे कदम

दूसरी ओर पार्टी की तरफ पर्यावरण मंत्री रामदास कदम राज्य में पटाखों पर पाबंदी वाले बयान से पलट गए हैं। कदम ने कहा कि प्रदेश में पटाखों पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। कदम ने कहा कि मैंने मंगलवार को ऐसा कहा ही नहीं था कि सरकार राज्य में पटाखों पर पाबंदी को लेकर विचार कर रही है। इस दौरान कदम ने उनके बयान की आलोचना करने वाले शिवसेना सासंद संजय राऊत और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर भी निशाना साधा। कदम ने कहा कि राऊत और राज को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हिंदुओं के त्यौहारों के बारे में ध्यान रखने के लिए मैं खुद हूं। 

कदम की नसीहत

कदम ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केवल व्यापारी इलाकों में पटाखे नहीं बेचने के संबंध में आदेश दिया है। इसलिए राऊत को जानकारी लेकर बोलना चाहिए था केवल लोकप्रियता के लिए बोलना ठीक नहीं है।

Created On :   11 Oct 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story