दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में बारिश से बिगड़े हालात, विदर्भ के कई क्षेत्रों में बारिश का कहर

September 6th, 2019

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। भारी बारिश से गड़चिरोली जिले में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर हैं। कई गांवों का शहर से संपर्क टूटा हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है,  खेत पानी में डूब गए हैं। लोग अब इस आफत की बारिश से राहत की गुहार लगा रहे हैं । बता दें कि, अतिवृष्टि के चलते अनेक नदी, नाले उफान पर होकर  सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। विशेषत: शुक्रवार को गड़चिरोली-नागपुर यह प्रमुख मार्ग बंद हो गया ।

 

 

 

 

 

खबरें और भी हैं...