- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छात्रों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री...
छात्रों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम अमानगंज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर अमानगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र छात्राओं ने एकजुट होकर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम अमानगंज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि हमारे नगर अमानगंज में एमए, एएमएससी महाविद्यालय नहीं है जिससे हम छात्रों को दूसरे जिले में अध्ययन करने जाना पड़ता है और इस कोरोना महामारी में परिजनों की अर्थव्यवस्था बिगडी हुई है एवं कोरोना संक्रमण का भय भी है जिससे हम सभी छात्रों की मांग है कि हमारे नगर को एमए, एमएससी, पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज देकर हम छात्रों पर कृपा करें जिससे हमारी पढ़ाई आसानी से हो सके। वहीं दूसरी मांग में छात्रों नेें उल्लेख की है की हमारे कॉलेज में लंबे समय से एक ही प्राचार्य पद पर पदस्थ हैं जो मनमर्जी के मुताबिक महाविद्यालय का संचालन करते हैं जिससे हम लोगों की पढ़ाई प्रभावित होती है अत: प्राचार्य का स्थानांतरण कराकर अन्य प्रोफे सर को प्राचार्य का दायित्व सौंपा जाये।
Created On :   29 Sept 2020 3:57 PM IST