विदेशों तक पहुंची 'ताड़ोबा' अगरबत्ती की खुशबू

The Tadoba Andhari-Tiger Reserve and agarbatti famous in world
विदेशों तक पहुंची 'ताड़ोबा' अगरबत्ती की खुशबू
विदेशों तक पहुंची 'ताड़ोबा' अगरबत्ती की खुशबू

योगेश चिंधालोरे , चंद्रपुर। जिले के मशहूर ताड़ोबा अंधारी-व्याघ्र प्रकल्प में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक बाघों का करीब से दीदार करने आते हैं लेकिन ताड़ोबा की केवल यही खासियत नहीं बल्कि और भी कई मामलों को लेकर ताड़ोबा का नाम विदेशों में भी मशहूर होता जा रहा है। यहां पर निर्मित होनेवाली वस्तुएं भी शहर, राज्य, देश की सीमाओं को पार कर विदेशों तक में पहुंच रही हैं। यहां निर्मित होनेवाले उत्पादन राज्य तथा देश के साथ-साथ विदेश में भी ताड़ोबा की ख्याति को बढ़ा रहे हैं। ताड़ोबा के आगरझरी में प्राकृतिक सामग्री से तैयार होनेवाली  अगरबत्ती की खुशबू न केवल स्थानीय लोगों को लुभा रही है बल्कि विदेशों तक में इसकी खुशबू पहुंच चुकी है।  

सरस महोत्सव से सुर्खियों में आयी यहां की अगरबत्ती
चंद्रपुर के चांदा क्लब ग्राऊंड पर आयोजित सरस महोत्सव 2018 में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ ही बिक्री हो रही थी जिसमें ताड़ोबा अगरबत्ती चर्चा का विषय बनी हुई थी। सभी को इसकी खुशबू आकर्षित कर रही थी। यहां पर छोटे से लेकर बड़े पैकेट तक बिक्री के लिए रखे गए थे। ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, चंद्रपुर के माध्यम से विलेज इको-डेवलपमेन्ट कमेटी की ओर से आगरझरी, देवाड़ा, अडेगांव व जुनोना में अगरबत्ती निर्माण प्रकल्प चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र की महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो गया है। अगरबत्ती खरीदने के लिए थोक खरीददार मिल सकें इस हेतु  चलते इस अगरबत्ती की चंद्रपुर के साथ ही अन्य जिलों में भी बिक्री के लिए भिजवायी जा रही है। साथ ही ताड़ोबा में आनेवाले पर्यटक भी इस प्रकल्प को भेंट देकर इस अगरबत्ती की खुशबू से प्रफुल्लित होकर इसे खरीदकर अपने साथ ले जा रहे हैं। पर्यटकों के माध्यम से भी ताड़ोबा अगरबत्ती को ख्याति मिलती जा रही है। 

ताड़ोबा में उत्पादन का  आकर्षण
अगरबत्ती विक्रेता ज्योत्सना हिंगणकर ने बताया कि, प्राकृतिक तरीके से बननेवाली इस सुगंधित अगरबत्ती का निर्माण  ताड़ोबा में होने, साथ ही अगरबत्ती के पैकेट पर ताड़ोबा के चित्र होने से बरबस ही यहां आनेवालों का ध्यान इस ओर चला जाता है।   बेहतरीन स्तर की अगरबत्ती का निर्माण होने के कारण लोग बड़े पैमाने पर इसे खरीदकर ले जा रहे हैं। यहां तक कि, विदेशों से आनेवाले पर्यटक भी इस अगरबत्ती को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

 

Created On :   22 Jan 2018 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story