बच्चे को उठाकर ले गया बाघ ने - 14 घंटे बाद मिला शव, बाघ को पकड़कर बांधवगढ़ छोडऩे की तैयारी

The tiger took the child and took it - found the body after 14 hours, the tiger is ready to leave Bandhavgarh
बच्चे को उठाकर ले गया बाघ ने - 14 घंटे बाद मिला शव, बाघ को पकड़कर बांधवगढ़ छोडऩे की तैयारी
बच्चे को उठाकर ले गया बाघ ने - 14 घंटे बाद मिला शव, बाघ को पकड़कर बांधवगढ़ छोडऩे की तैयारी

डिजिटल डेस्क शहडोल । उत्तर वन मंडल और सीधी जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की सीमा से लगे बोचरो गांव से सोमवार की शाम गायब हुए 12 वर्षीय बालक का शव जंगली एरिया से बरामद कर लिया गया है। इसकी पुष्टि हो चुकी है कि बाघ ने ही बालक को मारा है। बफर जोन से लगे गांव की बस्ती में रहने वाले फूलचंद पनिका के 12 साल के लड़के रोहित कुमार को सोमवार की शाम करीब 5 बजे किसी जंगली जानवर के उठा लेने की खबर आई थी। हरकत में आए पार्क प्रबंधन, उत्तर वन मंडल का अमला व ब्यौहारी थाने की पुलिस ने रात में तलाश किया। दूसरे दिन पार्क के हाथियों की मदद से तलाश शुरु हुआ। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बफर जोन में ही रोहित का क्षत विक्षत शव पाया गया। मौके पर बाघ के पदचिन्ह मिले। कुछ ही दूर पर बाघ नजर आ गया। बताया जा रहा है कि बाघ ने रोहित को उठाकर दूर ले जाकर अपना निवाला बनाया। स्थल पर ही डॉक्टर से पीएम कराया गया और अंतिम संस्कार कराया गया।
चार्टेल लिफ्टर बाघ को किया कैद
किसी मानव के शिकार की घटना को लेकर संजय गांधी गांधी फारेस्ट व उत्तर वन मंडल के अधिकारी हरकत में आए। घटना स्थल के पास बाघ के नजर आने के बाद उसे पकडऩे का ऑपरेशन शुरु किया गया। बाघ को चार्टेल लिफ्टर की श्रेणी माना गया, क्योंकि वह मवेशियों को उठाकर दूर ले जाकर शिकार करने में माहिर था। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। जिसे बाध्ंावगढ़ नेशनल पार्क ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
आए दिन हमले से ग्रामीणों में गुस्सा
जहां घटना हुई वह दो-दो रिजर्व फॉरेस्ट के बफर जोन से घिरा हुआ है। ज्यादातर ग्रामीण अपना निस्तारण रिजर्व फारेस्ट के संरक्षित एरिया में करते हंै। क्षेत्र के पश्चिम में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा पूर्व में संजय गांधी टाइगर रिजर्व व दुबरी नेशनल पार्क का बफर जोन क्षेत्र की सीमा से लगा हुआ है। जहां ऐसी घटनाएं चर्चाओं में बनी रहती है। लगभग बीस दिन पहले आखेटपुर गांव में एक महिला को बाघ ने उसके घर के सामने से उठा लिया था। इसके पहले कोईलारी गांव में घर से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति को बाध उठा ले गया। दोनों के क्षतविक्षत शव जंगल के भीतर से बरामद किए गए थे। कुछ माह पहले हिडबाह बसही में 4 लोगों पर जंगली भालू ने हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। जिसमें दो की जान चली गई थी। लगातार हो रही घटनाओं पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनकी मांग सुरक्षा देने की है।

Created On :   9 Dec 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story