- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मामा ही नाबालिग को घर से भगा ले गया...
मामा ही नाबालिग को घर से भगा ले गया था, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल। खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 जुलाई को घर से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। रिश्ते का मामा ही उसे भगाकर ले गया था। आरोपी भी नााबालिग है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए धारा 376 का मामला पंजीबद्ध किया है। सोमवार को उसका बयान कराया गया है। मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना खैरहा में नाबालिक के पिता द्वारा 7 अगस्त को थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 जुलाई से नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। नाते रिश्तेदारों में कहीं पता नहीं चल रहा है। आशंका जाहिर की थी कि उनके घर में रह रहा बेटी के रिश्ते का मामा ही उसे भगा कर ले गया है। थाना खैरहा में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि 7 अगस्त को ही नाबालिग को अमरकंटक मेला ग्राउंड थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी नाबालिग है। वह एक वर्ष से पीडि़ता के घर में ही रह रहा था। उक्त कार्रवाई में सउनि अजय सिंह, मआर श्यामवती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाबालिग दस्तयाब, परिजनों को सौंपा
ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पपौंध थाने में नाबालिग के पिता ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिक लडकी घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं। खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला। नाबालिग को घर से भगा ले जाने की शंका जाहिर की गई थी। पुलिस ने नाबालिग को बस स्टैण्ड कालोनी रीवा से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी पपौध के नेतृत्व में उनि सुरेंद्र शर्मा, आरक्षक नवीन खान, महिला आरक्षक रेलम रावत की भूमिका थी।
Created On :   9 Aug 2021 11:05 PM IST