- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नहीं मिला वाहन, पीएम के लिए बाइक पर...
नहीं मिला वाहन, पीएम के लिए बाइक पर ले जाना पड़ा बच्ची का शव
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था फिर उस समय सामने आई जब सड़क हादसे में मौत के बाद तीन साल की मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ा। जबकि पीएम कक्ष तक जाने के लिए वाहन या स्टे्रचर की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए थी। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना रहा कि वाहन आदि उपलब्ध कराना पुलिस का काम है।
यह है पूरा मामला
कोतवाली अंतर्गत एफसीआई के सामने सिंहपुर रोड निवासी शेर सिंह जयसिंहनगर क्षेत्र के अमझोर में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। गुरुवार की शाम 7.30 बजे शेर सिंह की 3 वर्षीय पुत्री माही सिंह अपनी मां के साथ सड़क की ओर निकली थी। इसी समय तेजी से निकल रही 108 एम्बुलेंस की ठोकर लग गई। घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था कि रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। परिजन उसे सिंहपुर रोड स्थित घर ले गए। चूंकि मामला एक्सीडेंट का था इसलिए परिजन शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल पुलिस चौकी में कागजी कार्रवाई के बाद शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही। वाहन या अन्य सुविधा नहीं मिलने पर परिजनों को बाइक पर ही शव ले जाना पड़ा।
इनका कहना है
अस्पताल परिसर से ही लगा है पीएम रूम। स्ट्रेचर की व्यवस्था है। शव को वहां तक ले जाने का काम पुलिस का है।
डॉ. वीएस वारिया, सीएस
Created On :   5 Dec 2020 3:42 PM IST