वाहन का नहीं था एंश्योरेंस, हादसे में मौत के बाद थमाया फर्जी बीमा - शोरूम मैनेजर सहित चार गिरफ्तार

The vehicle was not insured, fake insurance was handed over after the accident
वाहन का नहीं था एंश्योरेंस, हादसे में मौत के बाद थमाया फर्जी बीमा - शोरूम मैनेजर सहित चार गिरफ्तार
वाहन का नहीं था एंश्योरेंस, हादसे में मौत के बाद थमाया फर्जी बीमा - शोरूम मैनेजर सहित चार गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क शहडोल । जानी मानी चार पहिया वाहन के एक शोरूम कर्मचारियों द्वारा फर्जी बीमा के दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार बुढ़ार रोड स्थित शोरूम से 18 अपै्रल 2014 को चार पहिया वाहन की खरीदी की गई थी। वाहन का बीमा शहडोल में नहीं होता था, शोरूम के मैनेजर पुरानी बस्ती निवासी विवेक सोनी ने जबलपुर स्थित अपने हेड आफिस के दीपक घई से बात कर कुछ दिनों में बीमा कराकर कागज देने को कहा था। बिना बीमा के चार पहिया वाहन सड़क पर उतार दी गई। इस बीच 21 अपै्रल 2014 को शहडोल से बारात से लौटते समय उक्त वाहन बुढ़ार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो एमबीबीएस छात्रों सहित 4 की मौत हो गई थी। परिजनों ने जब मैनेजर से बीमा के कागज मांगे तो कूटरचित तरीके से बीमा के कागज तैयार कर सौंप दिए गए।
इस तरह सामने आया फर्जीवाड़ा
थाना बुढ़ार द्वारा प्रकरण का चालान न्यायालय में पेश किया गया। जहां परिजनों द्वारा प्रस्तुत बीमा दस्तावेज के आधार पर कोर्ट ने बीमा कंपनी को बीमा क्लेम देने को कहा। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने जवाब प्रस्तुत किया कि उक्त वाहन का बीमा हुआ ही नहीं है। यह दस्तावेज फर्जी हैं। चूंकि शोरूम सोहागपुर थानांतर्गत स्थित है इसलिए कोर्ट ने सोहागपुर थाने को मामले की जांच कराकर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। सोहागपुर थाना पुलिस द्वारा जांच शुरु की गई। मैनेजर विवेक सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने जबलपुर के हेड दीपक घई के कहने पर बैढऩ मैनेजर महेेंद्र प्रताप सिंह व धीरज साहू तथा एक अन्य की मदद से बीमा के फर्जी दस्तावेज तैयार कर परिजनों को सौंपना बताया। जिस पर पांचों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का प्रकरण दर्ज चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 

Created On :   2 March 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story