- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ओरिएंट पेपर मिल : ठेकेदार की मनमानी...
ओरिएंट पेपर मिल : ठेकेदार की मनमानी का विरोध किया तो कर्मचारियों से की मारपीट
By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2017 6:31 PM IST
ओरिएंट पेपर मिल : ठेकेदार की मनमानी का विरोध किया तो कर्मचारियों से की मारपीट
डिजिटल डेस्क, शहडोल। ओरिएंट पेपर मिल की कॉलोनी में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों ने ठेकेदार और उसके पुत्र पर गाली गलौज, मारपीट करने का आरोप पर लगाया है। कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा है कि आरोपों की जांच लेबर आफिसर द्वारा कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर और एसपी से की गई लिखित शिकायत में कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ओपीएम कॉलोनी में नाली, शौचालय, सेप्टिक टैंक आदि की सफाई का कार्य ठेकेदार वैभव विक्रम एंड कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है।
ये हैं मजदूरों की शिकायतें
- ठेकेदार द्वारा ड्रेस, जूता, तेल और अन्य सामग्री नहीं दी जाती है।
- शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी 274 रुपये के स्थान पर 175 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है।
- हाजिरी कार्ड, नियोजन पत्रक, वेतन पर्ची नहीं दी जाती है।
- सफाई कार्य में 41 कर्मचारियों में से 13 को ईएसआई का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
- जब शासन के नियमानुसार सुविधाएं नहीं देने पर काम बंद करने की चेतावनी दी गई तो ओपीएम के जीएम ने समझौता कराया। इसके बाद ठेकेदार के पुत्र और एक अन्य दबंग द्वारा जातिगत गालियां देते हुए, सफाई श्रमिकों से मारपीट की गई। श्रमिकों ने कलेक्टर और एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   23 Aug 2017 11:55 PM IST
Next Story