युवक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, फिर झूल गया था फांसी पर

The young man had murdered his girlfriend, then was hanged
युवक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, फिर झूल गया था फांसी पर
युवक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, फिर झूल गया था फांसी पर

ब्यौहारी में युवक-युवती की लाश मिलने का मामला, मृतक पर मामला दर्ज

जिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी थानांतर्गत साखी फारेस्ट बैरियर के पास जंगल १७ मार्च को मिले युवक-युवती की लाश के मामले में पुलिस ने मृतक युवक के विरुद्ध धारा ३०२ के तहत हत्या का व एससी एसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया है। विवेचना, पीएम रिपोर्ट व मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि युवक ने ही युवती की हत्या की और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गौरतलब है कि साखी फारेस्ट बैरियर से लगे जंगल में पिंटू उर्फ शिव कुमार कुशवाहा (३० वर्ष) निवासी बरकछ तथा युवती (२५ वर्ष) निवासी सिंगराली की लाश मिली थी। युवक का शव पेड़ में फांसी पर, जबकि युवती की लाश नीचे जमीन पर मिली। पुलिस के अनुसार युवक शादी शुदा था, जबकि युवती अविवाहित। युवती की लाश के पास जहरीली दवाओं की शीशी भी बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पीएम रिपोर्ट में युवती के पेट में भू्रण भी मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल ने बताया कि डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

Created On :   2 April 2021 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story