- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चुनावी रंजिश पर की थी युवक की...
चुनावी रंजिश पर की थी युवक की हत्या, आरोपी को उम्र कैद
डिजिटल डेस्क शहडोल। चुनावी रंजिश में युवक को उसके माता पिता के सामने ही मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार 19 फरवरी 2015 को मृतक दिनेश कहार रात्रि 8 बजे गांव से अपने घर लौट रहा था। तभी आरोपी रमेश कहार दया शंकर और मनोज ने उसे रोककर पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगे। हल्ला गोहार सुनकर दिनेश के माता-पिता मौके पर पहुंचे। तभी रमेश ने डण्डे से दिनेश के सिर पर तेज प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। घायल अवस्था में उसे जयसिंहनगर अस्पताल जे जाया गया। जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना जयसिंहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान आयी साक्ष्य एवं अभियोजन अधिकारी सीपी मिश्रा के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रमेश कहार को धारा 302 क अपराध का दोषी पाते हुये आजीवन कारावास तथा 5000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
Created On :   2 Feb 2020 9:38 PM IST