शौच के लिए जंगल में उतरा युवक वापस नहीं लौटा

The young man who landed in the forest for defecation did not return
शौच के लिए जंगल में उतरा युवक वापस नहीं लौटा
बाघ के हमले की खबर से जंगल की खाक छानती रही पुलिस, मामला संदिग्ध शौच के लिए जंगल में उतरा युवक वापस नहीं लौटा


डिजिटल डेस्क शहडोल।  जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र में अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गुरुवार तड़के कुआं व ब्यौहारी के बीच मुड़चौर के जंगल में शौच के लिए गाड़ी से उतरा युवक वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने कहा कि बाघ उठा ले गया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस और वन अमला दिनभर जंगल की खाक छानता रहा, लेकिन बाघ या किसी अन्य जंगली जानवर के हमले के कोई साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
    जानकारी के अनुसार कुआं निवासी 38 वर्षीय दुर्गेश जायसवाल की तबीयत खराब होने पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उसकी पत्नी और भाई पिकअप से इलाज के लिए ब्यौहारी ले जा रहे थे। रास्ते में दुर्गेश शौच के लिए गाड़ी से उतरा और वापस नहीं लौटा। उसकी पत्नी और भाई का कहना था कि जंगलसे बाघ उसको उठाकर ले गया। सूचना मिलने पर डीएफओ सहित वन विभाग की टीम, एसडीओपी ब्यौहारी तथा तीन थानों का बल मौके पर पहुंचा। युवक की खोजबीन शुरू की गई। पूरा जंगल छानने के बाद भी कहीं भी कपड़े, खून के निशान आदि नहीं मिले।
किश्त न चुका पाने की बात आ रही सामने
इसके बाद उसकी पत्नी और भाई से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस की एक टीम उसके गांव भी गई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो भाई ने कहा कि भाई गाड़ी से उतरा और कहीं चला गया। इसी बीच गांव पहुंची टीम ने जब आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि दुर्गेश ने लोन पर पिकअप लिया है। किश्त नहीं चुका पा रहा है। वन विभाग से चार लाख लेने के चक्कर में पूरे परिवार ने मिलकर यह कहानी रची है। फिलहाल पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। साथ ही उसकी पत्नी सविता जायसवाल व भाई से भी पूछताछ की जा रही है।
इनका कहना है
पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जंगल में बाघ के हमले के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। कहानी कुछ और है। गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
अवधेश गोस्वामी, एसपी शहडोल
बाघ के हमले की सूचना के बाद पूरे जंगल में सर्चिंग की गई। कुछ भी नहीं मिला। मामला कुछ और है। इसमें जबर्दस्ती बाघ का एंगल जोड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरव चौधरी, डीएफओ शहडोल

Created On :   16 Dec 2021 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story