- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The youth went to have a picnic with the family, drowned in the river, police and rescue team are searching
दैनिक भास्कर हिंदी: परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस व रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ चौरई। परासिया के रावनवाड़ा से बाबरिया परिवार गुरुवार को चौरई के ग्राम सांख स्थित डोंगरदेव पिकनिक मनाने आया था। परिवार के साथ इटारसी का एक परिचित युवक भी शामिल था। पेंच नदी में नहाते वक्त वह पानी के तेज बहाव में खो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू किया, लेकिन युवक नहीं मिल पाया। शुक्रवार सुबह दोबारा रेस्क्यू किया जाएगा।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि रावनवाड़ा निवासी मनोज बाबरिया और उनके परिचित पिकनिक मनाने गुरुवार को सांख के डोंगरदेव आया था। उनके साथ इटारसी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक पिता देवराज बाबरिया भी था। अभिषेक नहाने के लिए पेंच नदी में उतर गया था। तैरते हुए वह नदी के तेज बहाव वाले हिस्से में चला गया। अभिषेक के डूबने की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी। देर रात तक पुलिस डोंगरदेव से लेकर हलाल घाट तक अभिषेक को तलाशती रही, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक युवक को ढूंढने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
दो साल पहले डूबे थे दो युवक-
डोंगरदेव पेंच नदी में दो साल पहले नगर के दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी। पेंच नदी का यह घाट गहरा है, जहां बड़े-बड़े पत्थर होने से नदी की गहराई का पता नहीं चल पाता है। दो साल पहले यहां पर नहाने गए नगर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी।
चेतावनी के लिए नहीं लगाए बोर्ड-
डोंगरदेव पिकनिक स्पॉट के पास ही पेंच नदी बहती है। यहां नदी की गहराई सबसे अधिक है। हर साल यहां हादसे होते है, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग या प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया और न ही चौकीदार नियुक्त किए गए है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: चकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा इलाज में लापरवाही की तो खैर नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: आंखों के ऑपरेशन के बाद पीडि़त को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन -दिखना हुआ बंद ,छिंदवाड़ा का मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में ऑपरेशन बाद गई 4 मरीजों की आंखों की रोशनी, जांच के आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: मोतियाबिंद ऑपरेशन फेल होने से चार मरीजों की गई आंखों की रोशनी, मामला जिला अस्पताल का, परिजनों ने किया हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: लोकायुक्त पुलिस को देखकर भागा रिश्वतखोर आरक्षक, कार से बरामद हुए एक लाख रुपए