- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Theatrical department should be started in colleges, it is necessary to reach the youth
दैनिक भास्कर हिंदी: कॉलेजों में शुरू किया जाए नाट्य विभाग,युवाओं तक पहुंचना जरूरी : डॉ. घोंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रंगभूमि के भविष्य के लिए सभी को विचार करना चाहिए। रंगभूमि का भविष्य वर्तमान पर ही टिका है। पहले क्या हुआ और आज क्या हो रहा है, उस पर भी विचार किया जाना चाहिए। मराठी रंगभूमि का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हमें आज कुछ करना है। सबसे महत्वपूर्ण है कि, शहर के महाविद्यालयों में नाटक विभाग शुरू किया जाए।
युवाओं तक अगर नाटक पहुंचा तो भविष्य के रंगकर्मी तैयार हो सकते हैं। महाविद्यालयों में नाटक विभाग शुरू करना चाहिए, उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मेरी तरफ से जो भी मदद होगी, वो करूंगा। साथ ही उसकी लाइब्रेरी कैसी खड़ी करनी है, उसके लिए भी मदद करूंगा। यह बात डॉ. प्रा. पराग घोंगे ने अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद शाखा की ओर से मराठी रंगभूमि दिन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि, जिस तरह गायक रोज रियाज करते हैं, नर्तक प्रैक्टिस करते हैं, उसी तरह रंगकर्मियों को भी डेली अभ्यास करना आवश्यक है।
कार्यक्रम का आयोजन नंदनवन स्थित महिला महाविद्यालय में किया गया। मंच पर पूर्व महापौर शेखर सावरबांधे, स्थायी समिति सभापति मनपा प्रदीप पोहाणे, डॉ. प्रा. पराग घोंगे, अ.भा. मराठी नाट्य परिषद नागपुर शाखा के अध्यक्ष प्रफुल्ल फरकसे, प्रमोद भुसारी, प्रा. संयुक्ता थाेरात, श्रद्धा तेलंग, अ.भा. मराठी नाट्य परिषद के उपाध्यक्ष नरेश गडेकर उपस्थित थे। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप पोहाणे ने सभी को मराठी रंगभूमि दिन की बधाई दी। साथ ही मराठी रंगभूमि के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शंातनु ठेंगडी, काजल राऊत (अकोला), प्रवीण प्रभाकर (अमरावती) का शॉल-श्रीफल, मानपत्र, स्मृतिचिह्न और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
रसिक है, तो रंगभूमि है
प्रो. संयुक्ता थाेरात ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, रसिक है, तो रंगभूमि है। उन्होंने कहा कि, आज विदर्भ की रंगभूमि जिन उंचाइयों को छू रही है उसके लिए वरिष्ठ नाट्य समीक्षक महेश एलकुंचवार का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने झाड़ी पट्टी नाटक, बाल गंधर्व के बारे में भी जानकारी दी। पूर्व महापौर शेखर सावरबांधे ने सत्कार मूर्तियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं मराठी रंगभूमि दिन सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र भुसारी तथा आभार प्रदर्शन नरेश गडेकर ने किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी की सालगिरह पास आई लेकिन पाकिस्तान से ससुराल नागपुर नहीं पहुंची युवती -जानिए क्यों हो रही परेशानी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में छिपकर बैठा था तृणमूल कांग्रेस नेता का हत्यारा, सलाखों के पीछे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश