पुलिसवाले के घर में पड़ा डाका, साढ़े 7 लाख का माल उड़ाया

theft in the house of policeman,7.5 lakhs stolen
पुलिसवाले के घर में पड़ा डाका, साढ़े 7 लाख का माल उड़ाया
पुलिसवाले के घर में पड़ा डाका, साढ़े 7 लाख का माल उड़ाया

डिजिटल डेस्क, पुणे। शहर पुलिस दल में कार्यरत कर्मी के घर से अज्ञात चोरों ने नकद और सोने चांदी के गहनें सहित 7 लाख 55 हजार रूपयों के माल की चोरी की। यह घटना मंगलवार की रात चिंचवड़ स्थित गावड़े कुणाल गार्डन में हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर चिंचवड़ पुलिस थाने में पुलिस कर्मी राजेश सावंत ने अज्ञात चोरों के विरोध में शिकायत दर्ज कराई है। सावंत डेक्कन पुलिस थाने में कार्यरत है। वे चिंचवड़ स्थित गावड़े कुणाल गार्डन में रहते हैं। गणेशोत्सव होने के कारण उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं। मंगलवार को सावंत काम पर गए हुए थे। घर में ताला लगा होने का देख अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ भीतर प्रवेश किया और बेडरूम की अलमारी में रखे हुए चार लाख रूपये नकद और सोने चांदी के गहने सहित 7 लाख 55 हजार रूपयों के माल पर हाथ साफ किए। सावंत रात साढ़े दस बजे घर लौटे, तब जाकर यह घटना सामने आई।

Created On :   1 Sept 2017 12:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story