शिक्षा के लिए स्कूल भवनों की कमी हुई दूर - मुख्यमंत्री ने किया जिले के 8 विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण

There is a shortage of school buildings for education - Chief Minister inaugurated 8 schools in the district
शिक्षा के लिए स्कूल भवनों की कमी हुई दूर - मुख्यमंत्री ने किया जिले के 8 विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण
शिक्षा के लिए स्कूल भवनों की कमी हुई दूर - मुख्यमंत्री ने किया जिले के 8 विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण

डिजिटल डेस्क शहडोल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जिले के 8 विद्यालयों एवं छात्रावास परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया। स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, एसीपी रमसा अरविंद पाण्डेय, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, सूर्यकांत मिश्रा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि वर्चअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना।
वर्चुअल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के हायर सेकेण्ड्री स्कूल मऊ, सरवाही खुर्द, सेहरा, बसही, हुडरहा, जनपद पंचायत सोहागपुर के एमएलबी शहडोल तथा तहसील जैतपुर के खाम्हीडोल एवं बकहो एवं जयसिंहनगर में 50 सीटर हास्टल का लोकार्पण किया गया। जिले में 88 लाख रूपये की लागत से मऊ, एमएलबी, बकहो, खाम्हीडोल तथा 1 करोड़ की लागत से सेहरा, हुडरहा, सरवाही खुर्द, बसही एवं 1.20 करोड़ की लागत से जयसिंहनगर हास्टल बनाया गया है। इस प्रकार 7 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित भवनो का लोकार्पण किया गया।
 

Created On :   14 Oct 2020 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story