टिकिट वितरण को लेकर भाजपा, कांग्रेस में माथापच्ची

There is a tussle between BJP, Congress over ticket distribution
टिकिट वितरण को लेकर भाजपा, कांग्रेस में माथापच्ची
पन्ना टिकिट वितरण को लेकर भाजपा, कांग्रेस में माथापच्ची

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकायों निर्वाचन २०२२ को लेकर राज्य निवा्रचन आयोग स्थानीय निर्वाचन के ऐलान के बाद सत्ताधारी दल भाजपा तथा राज्य के मुख्य विपक्षी दल काग्रेस में प्रत्याशियो के चयन को लेकर कवायद जारी है। नगर पालिका तथा नगर परिषदों में इस बार पार्षदों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाना है। वहीं अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेगे। जिसके चलते चुनाव को लेकर पार्षदों की भूमिका बढ गई हैं और जिले में भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा वार्डों से किसे प्रत्याशी बनाया जाये इसको लेकर मंथन का दौर लगातार जारी है। जिले की पन्ना नगर पालिका सहित ०६ नगर परिषदों में दोनों दलों द्वारा पार्षद प्रत्याशी तय करने को लेकर मंथन जारी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी इस बीच पन्ना का दौरा कर चुके हैं और नगर पालिका पन्ना सहित नगर परिषदों में पार्षदों की टिकिट चाहत रखने वाले नेताओं एवं कार्यक्र्ताओं ने उनके इस भ्रमण के दौरान मुलाकात कर अपनी इच्छायें भी जाहिर की जा चुकीं हैं। भारतीय जनता पार्टी में वार्ड पार्षद से लेकर कमोवश हर वार्ड में दावेदारों की संख्या अधिक हो जाने के चलते पार्टी में टिकिट वितरण में असंतोष की भी उतनी अधिक आशंकायें हैं। पन्ना नगर पालिका में वर्तमान में भाजपा का कब्जा रहा है तथा जिला मुख्यालय की नगर पालिका होने की वजह से नगर पालिका की राजनीति जिले के लिए केन्द्र बिन्दु बनीं हुई है। ऐसे में भाजपा की कोशिश यह है कि नगर पालिका पन्ना में उसका जो दबदबा रहा है वह कायम रहे जिसके चलते पार्टी पार्षदों के चयन को लेकर काफी सावधानी बरत रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी नगर पालिका परिषद पन्ना में इस बार पूरे दमखम से रणनीति बनाकर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। प्रत्याशियों के संबध में रायशुमारी को लेकर पार्टी संगठन की बैठक के बाद पर्यवेक्षक का भी पन्ना दौरा हो चुका है। नगर पालिका के कुछ वार्डों में पार्टी से पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे दावेदारों की संख्या अधिक होने और उनके बीच विजय की संभावना रखने वाले प्रत्याशी का चयन पार्टी को करना है और इस दौरान असंतोष न उठे इसको लेकर भी पार्टी के रणनीतिकार काफी सावधानी के साथ काम कर रहे हैं। जिले की नगर पालिका के साथ ही जिले में स्थित ०६ नगर परिषदों में पार्षद की टिकिट वितरण को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक अपनी-अपनी नगर पालिका क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी संगठन तथा पार्षद की टिकिट की चाहत रखने वाले दावेदारों से मुलाकात कर चुके हैं। प्रदेश संगठन द्वारा जिला स्तर पर ही पार्षद प्रत्याशी चयनित करने के निर्देश हैं। ऐसे में जिन वार्डों में सक्षम दावेदारों की संख्या अधिक है उनमें से किसी एक का चुनाव जिला स्तर पर ही करने को लेकर पार्टी को मुश्किल आ रही है। यह भी बात कही जा रही है कि ऐसे में कुछ वार्डों की टिकिटें शीर्ष संगठन के मार्गदर्शन में तय की जायेगीं। पवई नगर परिषद छोडकर जिले के शेष नगरीय निकाय जिनमें पन्ना नगर पालिका, नगर परिषद ककरहटी, नगर परिषद अजयगढ, नगर परिषद अमानगंज, नगर परिषद देवेन्द्रनगर, नगर परिषद गुनौर में अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में मुक्त वार्डों में भी महिलाओं की दावेदारी बढी है जिसके चलते कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर अपने वार्डों को छोडकर दूसरे वार्डों में भी महिलायें दावेदारी जता रहीं हैं और यह बात कही जा रही है कि नगर पालिका तथा नगर परिषदों में दोनों दलों द्वारा पार्षदों की जो टिकिट वितरित की जायेगी उसमें पुरूषों की तुलना में महिलाओं को अधिक टिकिट मिलेगी। 

Created On :   10 Jun 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story