डेल्टा प्लस को लेकर चिंता करने के लिए नहीं हैं पर्याप्त आंकड़े - डॉ जोशी

There is not enough data to worry about Delta Plus - Dr Joshi
डेल्टा प्लस को लेकर चिंता करने के लिए नहीं हैं पर्याप्त आंकड़े - डॉ जोशी
डेल्टा प्लस को लेकर चिंता करने के लिए नहीं हैं पर्याप्त आंकड़े - डॉ जोशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना को लेकर गठित टॉस्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप को लेकर चिंता करने को लेकर फिलहाल हमारे पास पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 संबंधी एहियातन दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और टीका लगवाने की आवश्यकता है। 

कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य ने कहा 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था कि अत्यधिक संक्रामक माने जा रहे डेल्टा प्लस स्वरूप के 21 मामले अभी तक राज्य में पाए गए हैं जिनमें से नौ मामले रत्नागिरि, सात जलगांव, दो मुंबई और एक-एक मामला पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिलों में पाया गया। डॉ. जोशी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि चिंता का स्वरूप, टीका और घबराहट। डेल्टा प्लस स्वरूप को लेकर चिंता करने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं है। हमें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि हम दो मास्क लगाकर, भीड़भाड़ से बचकर और टीका लगवाकर कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करते रहें।

डेल्टा प्लस स्वरूप अज्ञात है और इसमें संक्रमण अधिक हो सकता है। यह नया स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ भारत में सबसे पहले सामने आए ‘डेल्टा’ या ‘बी.1.617.2’ स्वरूप में ‘उत्परिवर्तन’ से बना है। भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आने की एक वजह ‘डेल्टा’ स्वरूप भी था। कोरोना वायरस का ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है।

Created On :   23 Jun 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story