- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिले में कबाड़ के अवैध कारोबार की...
जिले में कबाड़ के अवैध कारोबार की थी खुली छूट -ऑडियो वायरल होने के बाद पहली कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कबाड़ चोरी को पूरी छूट मिली हुई थी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। पुलिस की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक कबाड़ चोरी का एक भी मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ है, जबकि तीन थाना क्षेत्रों में कबाड़ का अवैध कारोबार होता है। महकमे के वरिष्ठ अधिकारी और कबाड़ी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद 13 अक्टूबर को इस वर्ष की पहली कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार धनपुरी, बुढ़ार और अमलाई क्षेत्र में कबाड़ चोरों का आतंक है। कॉलरी के स्टोर और खदानों से लाखों रुपए का कबाड़ खुलेआम चोरी किया जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कॉलरी के सुरक्षा प्रहरियों से मारपीट कर कबाड़ ले जाते हैं। कबाड़ चोरी की गूंज भोपाल तक गूंजने के बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को बुढ़ार रेस्ट हाउस के समीप कबाड़ के ठीहे से दो ट्रक कबाड़ पकड़ा है। इस कार्रवाई में करीब पांच लाख रुपए कीमत का 22 टन कबाड़ जब्त किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। फरार आरोपियों में शहडोल का अनीश खान भी शामिल है। वायरल ऑडियो में अनीश का नाम आया था।
जब्त हुआ अधिकतर सामान कॉलरी का
बुढ़ार में मंगलवार को हुई कार्रवाई में पता चला है कि बद्री पांडेय निवासी अमलाई द्वारा स्क्रैप खरीदने की आड़ में कालरी में उपयोग किए जाने वाले लोहे के गर्डर, चैनल, एंगल, पाइप तथा मशीनरी पाट्र्स को विभिन्न कोयला खदानो से चोरी करके बाड़ा में छिपाकर रखा गया था। बद्री पांडेय का प्रबंधक बृजेश गौतम उर्फ मामा पिता स्व. इन्द्रजीत गौतम उम्र 39 साल निवासी बुढ़ार तथा चालक अविनाश सूर्यवंशी पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी नौरोजाबाद ट्रक के माध्यम से लोहा चैनल, एंगल, गर्डर, पाइप तथा मशीनरी पाट्र्स लोड कर परिवहन करने की फिराक में थे। मौके पर उपरोक्त लोहा सामान का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त वाहन ट्रक व पिकअप जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1,4) जाफौ 379, 411 ताहि के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी बृजेश गौतम, चालक अविनाश सूर्यवंशी, करम सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं कबाड़ ठेकेदार बद्री पांडेय पिता शिवप्रसाद पांडेय निवासी अमलाई, जान मोहम्मद उर्फ जानू निवासी अनूपपुर एवं अनीश खान निवासी शहडोल फरार हैं।
लगातार हो रही हैं चोरियां
एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत सात खदानें, एक वर्कशॉप तथा एक सीएचपी संचालित है। इस क्षेत्र में कोयला एवं कबाड़ चोर सक्रिय हैं। चोरों द्वारा काफी समय से यहां से कबाड़ एवं कोयला चोरी किया जा रहा है। इसकी सूचना संबंधित थानों में भी दी जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही। पिछले वर्ष एसईसीएल सोहागपुर एरिया के जीएम ने कबाड़ चोरों पर कार्रवाई के लिए कमिश्नर, आईजी और एसपी को पत्र भी लिखा था। इसके बाद तत्कालीन आईजी से कॉलरी क्षेत्र का दौरा भी किया था। कुछ दिन तक चोर शांत रहे, लेकिन उसके बाद फिर से चोरी की घटनाएं बढ़ गईं। इस वर्ष सितंबर तक तो पुलिस ने एक भी कार्रवाई नहीं की थी।
इनका कहना है
बुढ़ार में हुई कबाड़ पर कार्रवाई मामले की जांच की जा रही है। कबाडिय़ों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर जिनके नाम आए हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सत्येंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शहडोल
Created On :   15 Oct 2020 6:32 PM IST