गुड़ व्यापारी का रुपए से भरा थैला ले उड़े चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thief flew with jaggery businessmans bag, police arrested
गुड़ व्यापारी का रुपए से भरा थैला ले उड़े चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुड़ व्यापारी का रुपए से भरा थैला ले उड़े चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


छिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के शनिचरा बाजार खरीदी के लिए चांद से आए एक गुड़ व्यापारी को थैला अज्ञात चोर ने ऑटो से उड़ा लिया था। थैले में 40 हजार रुपए नकद समेत दस्तावेज थे। व्यापारी ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुलिस को दी। धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर का सुराग जुटाया और उसे नरङ्क्षसहपुर के गाडरवाड़ा से दबोचा। पुलिस ने चोर से नकदी समेत थैला बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 5 सितम्बर को चांद निवासी गुड़ व्यापारी राजेश साहू खरीदी के लिए शनिचरा बाजार आया था। अज्ञात चोर ने ऑटो में रखा व्यापारी का थैला चोरी कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने चोर की पहचान सिंगोड़ी निवासी 35 वर्षीय सतीश पिता हजारीलाल मालवीय  के रूप में की। पुलिस टीम ने सतीश का पता कर उसे गाडऱवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के रुपए और व्यापारी के सभी दस्तावेज बरामद कर लिए गए है। पुलिस ने सतीश मालवीय के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। चोर को दबोचने वाली टीम में एसआई महेंद्र भगत, आशीष भीमते, प्रधान आरक्षक श्याम सिसोदिया, आरक्षक शिवकरण पांडे, साइबर सेल आरक्षक नितिन सिंह व आदित्य रघुवंशी शामिल है।

Created On :   13 Sep 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story