- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Thief in PPE kit, LED TV blown out of Corona ward
दैनिक भास्कर हिंदी: पीपीई किट में आया चोर, कोरोना वार्ड से उड़ा ले गया एलईडी टीवी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल से कीमती सामान चोरी का नया तरीका चोरों ने खोज निकाला है। बदमाश पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी तरह की एक वारदात कोविड यूनिट के तीसरे माले में सामने आई। पीपीई किट में आए चोर ने कोरोना वार्ड से एलईडी टीवी चोरी कर ले गया। बड़ी बात यह है कि सात दिनों तक चोरी की घटना का वार्ड इंचार्ज को पता भी नहीं लगा। 31 दिसम्बर को सीसीटीवी कैमरे चैक करते वक्त चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के मनोरंजन के लिए हर वार्ड में एलईडी टीवी लगाई गई है। गुरुवार को कैमरों की जांच करते वक्त देखा कि तीसरी मंजिल पर स्थित कोरोना वार्ड से एलईडी टीवी गायब थी। इस चोरी की जानकारी स्टाफ को भी नहीं थी। वार्ड के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि 25 दिसम्बर की रात लगभग 4 से 5 बजे के बीच पीपीई किट पहनकर आया चोर एलईडी टीवी चोरी कर ले जा रहा है। पीपीई किट की वजह से चोर तो दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं पहचान आ रहा है। टीवी चोरी की सूचना आईटीसेल प्रभारी विवेक साहू द्वारा अस्पताल के वरिष्ट अधिकारियों को दी गई है।
वृद्धा का मंगलसूत्र गायब हुआ, जांच में अटका मामला-
जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती कोरोना संदिग्ध सिवनी के कस्तूरबा वार्ड निवासी 60 वर्षीय दुर्गा मालवी का 22 दिसम्बर को मंगलसूत्र गायब हो गया था। दुर्गा मालवी के बेटे प्रदीप ने शिकायत में बताया था कि उसकी मां के गले से पीपीई किट पहनी एक महिला कर्मचारी ने मंगलसूत्र उतारा था। इस शिकायत के बाद प्रबंधन ने जांच शुरू की, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है। दुर्गा मालवी स्वस्थ होकर वापस सिवनी भी लौट गई लेकिन उनका मंगलसूत्र नहीं मिल सका है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा: महाविद्यालयों में छठवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा: चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला के माध्यम से आज 148 खाद्य नमूनों की जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा: जिले के स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन में नगरीय निकाय जुन्नारदेव प्रशिक्षण के लिये 4 नगर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा: अति गंभीर कुपोषित बच्चों को 31 मार्च 2021 तक सामान्य श्रेणी में लाना होगा - प्रमुख सचिव अशोक शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: छिन्दवाड़ा: नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक