बच्चों की मदद से पकड़े गए चोर, चोरी का माल किया बरामद

Thieves caught with the help of children, recovered stolen goods
बच्चों की मदद से पकड़े गए चोर, चोरी का माल किया बरामद
बच्चों की मदद से पकड़े गए चोर, चोरी का माल किया बरामद


डिजिटल डेस्क शहडोल। बुढ़ार नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करने में चार बच्चों ने बहादुरी का परिचय दिया। बच्चों की सतर्कता से पुलिस को चोरी का माल बरामद में करने में सफलता मिली।
जानकारी के मुताबिक कॉलेज कालोनी में रिवासरत डॉ. शेखर जैन शनिवार की शाम किसी काम से बाहर गए थे। पत्नी डॉ. शैली जैन इमरजेंसी कॉल में शासकीय अस्पताल बुढ़ार चली गईं। इसी बीच शाम करीब 6 बजे कुछ बदमाश घर के पिछले हिस्से से घुसे और आलमारी तोड़कर चार लाख रुपए नगद व 50 हजार रुपए कीमत के जेवर उड़ा लिए। इसी बीच कालोनी में ट्यूशन के लिए पहुंचे वी पुरविन मूर्ति, देव समृद्ध गुप्ता, ऋषि विश्वकर्ता व अंकित गोयनका ने देखा कि एक लड़का डॉ. जैन के घर के पास संदिग्ध लगा। भागने का प्रयास कर रहे एक युवक को बच्चों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसने अपना नाम सूरज उर्फ  छोटू रजक 20 वर्ष पिता लल्ला निवासी वार्ड नंबर 15 एमपीआई स्कूल के पास धनपुरी बताया। पुलिस ने पूछताछ में दूसरे आरोपी राजा केवट पिता शिवप्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 धनपुरी को पकड़ लिया। दोनों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

Created On :   3 Jan 2021 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story