- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बैंक की तिजोरी काटकर उड़ाए 17 लाख,...
बैंक की तिजोरी काटकर उड़ाए 17 लाख, नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले के ब्यौहारी थानांतर्गत मप्र सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की टिहकी शाखा में 16 लाख 94 हजार की रकम चोरों ने गायब कर दी। चोरी की यह घटना बीती रात हुई। बैंक भवन के पिछले हिस्से की खिड़की गैस कटर से काटने के बाद चोर भीतर घुसे। दीवार से लगे बैंक के लॉकर को भी गैस कटर से काटा और उसमें रखी रकम पर हाथ साफ किए। चोरी की जानकारी सुबह बैंक अधिकारियों को लगी। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ, एसपी कुमार सौरभ व अन्य अधिकारी पहुंचे। एसपी ने बताया कि बैंक आबादी से बाहर स्थित है। वहां 12 दिसंबर को रकम रखी गई थी। उन्होंने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही आरोपियों की पहचान होने की संभावना है।
नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
ब्यौहारी के टिहकी स्थित सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। अन्य बैंकों की तरह यहां भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। इसी का फायदा उठाते हुए गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए 16 लाख 94 हजार नगद पार कर दिए। थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ तथा एसपी कुमार सौरभ टिकही पहुंची। उन्होंने बैंक का जायजा लिया। टिकही गांव में जहां बैंक है, वह गांव से दूर है। जहां पर पंचायत भवन व अन्य आफिस बने हुए हैं। पिछले हिस्से की खिड़की को काटने के बाद भीतर घुसे चोरों ने दीवार में लगे लॉकर को गैस कटर से काटा। स्वाभाविक है इस कार्य में काफी समय लगा होगा। लेकिन ठण्ड और रात होने की वजह से किसी को सुनाई नहीं दिया।
नहीं रखते बड़ी रकम
सुरक्षा के नाम पर बैंक के अगले हिस्से व अंदर सीसीटीवी कैमरा ही लगा है। लॉकर काटने की रिकार्डिंग सीसीटीवी में हुई या नहीं इसका पता पुलिस लगा रही है। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि अमूनन इतनी बड़ी रकम नहीं रखी जाती, लेकिन 12 तारीख को ही रखी गई थी। एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही आस पास के इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। सीसी टीवी फुटेज को देखा जा रहा है। उम्मीद है कि आरोपियों की पहचान हो जाएगी।
Created On :   14 Dec 2018 7:07 PM IST