बड़ा बाजार चौराहा स्थित लक्ष्मी ज्वैलरी शाप तथा गुप्ता बैग हाउस में घुसे चोर

Thieves entered Laxmi Jewelery Shop and Gupta Bag House located at Bada Bazar intersection
बड़ा बाजार चौराहा स्थित लक्ष्मी ज्वैलरी शाप तथा गुप्ता बैग हाउस में घुसे चोर
पन्ना बड़ा बाजार चौराहा स्थित लक्ष्मी ज्वैलरी शाप तथा गुप्ता बैग हाउस में घुसे चोर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना शहर के बड़ा बाजार में चोरों की सेंधमारी से व्यापारियों में सनसनी फैल गई है। शहर स्थित मुख्य मार्केट बड़ा बाजार चौक में स्थित एक ज्वैलरी शाप तथा बैग हाउस की बड़ी दुकान में छतों के रास्तें से पहँुचे चोरो द्वारा पूरी रात आराम से गुजारी गई तथा दुकान स्थित छतों के दरवाजों में तोडफ़ोड करते हुए दुकान के अंदर दाखिल हुए। चोरों द्वारा गुप्ता बैग हाउस के अंदर दाखिल होकर कैश काउन्टर से ०८ हजार रूपये से अधिक रखी पूरी रकम की चोरी कर ली गई। वहीं ज्वैलरी शाप में दाखिल होने के बावजूद भी दुकान से कोई भी सामान नही गया है। लक्ष्मी ज्वैलरी शाप में घुसे चोरों की पूरी हरकत दुकान में लगे साीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है। लक्ष्मी ज्वैलर्स संचालक को दुकान में घुसे चोर की जानकारी तब लगी जब सुबह लगभग ४:३० बजे जागे और सीसीटीव्ही से कनेक्ट मोबाइल में दुकान में चोरों के द्वारा की जा रही हरकत की लाइव स्थिति उन्हें दिखाई दी जिसके बाद दुकान पहँुचे ज्वेेलरी संचालक द्वारा डायल १०० तथा कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई पुलिस जब तक पहँुचती तो इसके पहले ज्वैलरी शाप की छत पर मौजूद चोर दुकान के छत के ऊपर के रास्ते ंसे भागने में सफल हो गये। 
बैग हाउस की ऊपरी मंजिल के दरवाजे का कब्जा तोडक़र नीचे तक पहँुचे चोर 
बड़ा बाजार तिराहा स्थित गुप्ता बैग हाउस जो कि राकेश गुप्ता पिता छेदी गुप्ता उम्र ३५ वर्ष निवासी बेनीसागर की दुकान है। बैग हाउस की दुकान में पूरी चोरी को लेकर जो घटना स्थिति से जानकारी स्पष्ट हुई है उसके अनुसार बड़ा बाजार में स्थित दुकानों की छतें आपस में जुड़ी हुई है। राजा बैग हाउस की दुकान तीन मंजिला है जहां सबसे ऊँची मंजिल में लगे दरवाजे का कब्जा तोडक़र सीढी के रास्ते से दूसरे कमरें में फिर इसी तरह से दूसरे दरवाजे का कब्जा तोडक़र पहले कमरें में पहँुचे और इसके बाद नीचे दुकान तक पहँुचने के लिये उन्होने दरवाजे में लगे काँच को तोड़ा और दाखिल होने के बाद दुकान के काउटर में तोडफ़ोड करते हुए काउन्टर में रखी ०८ हजार से अधिक रकम निकाल ली गई और फिर उसी रास्ते से ऊपरी मंजिल की छत तक पहँुचते हुए निकल गये।
लक्ष्मी ज्वैलरी में छत में लगे गेट को नीचे से तोडक़र घुसा एक चोर  
बड़ा बाजार चोैराहा में राजा बैग हाउस की तीन मंजिला दुकान की छत सें कुछ ही दूर अन्य दुकानों की छत से जुड़ी हुई लक्ष्मी ज्वैर्लस की दुकान जो कि पुरूषोत्तम जडिया निवासी धाम मोहल्ला की है यह दुकान नीचे तथा दो खण्डों में बनी हुई है। दुकान में घुसे चोरो को लेेकर जो स्थिति सामने आई हेै। उसके अनुसार ऊपर खण्ड स्थित दरवाजे को चोरो द्वारा नीचे से ऊपर की ओर उठाकर मोड़ा गया और इससे बने रास्ते के जरिये एक चोर दुकान के अंदर दाखिल हुआ। दूसरा चोर बाहर ही खड़ा रहा। चोर के दुाकन के अंदर दाखिल होने का समय सीसीटीव्ही कैमरें में लगभग ११ बजे के आसपास दिखाई दे रहा है दुकान संचालक को सुबह ०४:३० बजे सीसीटीव्ही फुटेज से कनेक्ट मोबाइल में दुकान में चोर की हलचल देखने पर दिखाई दी इसक ेबाद श्री जडिय़ा तत्काल ही अपनी दुकान पहँुचे और उनके द्वारा डायल १०० को सूचना दी गई जिसके बाद डायल १०० और कोतवाली पुलिस कुछ ही समय में वहां पहँुच गई किन्तु इसके पूर्व चोर छतों के ऊपरी रास्ते से भागने में सफल हो गये। श्री जडिय़ा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से कुछ भी चोर करने में सफल नही हुए है उनकी दुकान का सभी सामना मौजूद है। बताया जाता है कि दुकान संचालक श्री जडिय़ा दुकान बंद कर सुरक्षा की दृष्टि से दुकान का कीमती सामान घर ले जाते है जिससे चोरों को दुकान में कुछ खास नही मिला और दुकान में चोरी नही हो सकी। चोरो द्वारा दुकान का एक सीसीटीव्ही कैमरा तोड़ा गया है तथा एक सीसीटीव्ही कैमरे की दिशा आकाश की ओर की गई है। 
पानी और गुटके के पाउच छतों में छोड़े
पूरी वारदात को लेकर जिस तरह का घटनाक्रम मौका स्थिति और सीसीटीव्ही कैमरे से सामने आ रहा है उससे यह कहा जा रहा है कि रात्रि में ११ बजे से लेकर सुबह ४:३० बजे तक अज्ञात चोर आराम से बड़ा बाजार सिथत दुकानों की छत में मौजूद रहे जहां चोरी हुई वहां छत में पानी के खााली पाउच तथा गुटके पड़े हुये मिले है। जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरो द्वारा रात में वहां शराब भी पी और पूरी रात गुजारी। 
राजा बैग हाउस में भी इसी तरह तीन साल पूर्व हो चुकी है चोरी 
ेगुप्ता बैग हाउस के संचालक राकेश गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से अभी दुकान तक पहँुचे अज्ञात चोरों द्वारा जिस तरह से चोरी की ठीक उसी तरह तीन साल पहले वर्ष २०१९ में भी चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट भी उनके द्वारा कोतवाली पन्ना में दर्ज करवाई गई थी परंतु पूर्व में हुए चोरी की वारदात का अभी तक खुलास नही हुआ है। उन्होने कहा कि पुलिस से अपेक्षा है कि चोर जल्द से जल्द पकड़े जाये। सभी व्यापारी चोरी की घटना से अपने आपको असुरक्षित पा रहे है। 

Created On :   3 Sept 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story