- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शोरूम से स्कूटी उड़ाई, पेट्रोल खत्म...
शोरूम से स्कूटी उड़ाई, पेट्रोल खत्म होने पर रास्ते में छोड़ भागे चोर
डिजिटल डेस्क शहडोल । आधी रात बिना नंबर के दो स्कूटी सवारों ने राह चलते अनजान युवक से पेट्रोल मांगा। शक होने पर युवक ने 100 डायल को फोन कर दिया। वहां पर पुलिस कर्मी पहुंचते इसके पहले ही चोर स्कूटी छोड़ भाग निकले। बाद में पता चला कि स्कूटी छोड़कर भागने वाले चोर थे, जिन्होंने बुढ़ार रोड बायपास तिराहे के पास स्थित शो रूम का कांच तोड़कर वाहन उड़ाया था। लेकिन पेट्रोल खत्म होते ही उनकी करतूर पकड़ी गई। यह वाकया मंगल-बुधवार की दरमियानी रात की है। एक ही रात दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चोरों ने धावा बोलकर करीब सवा लाख रुपए के नगदी व वाहन पार किए।
कांच तोड़ दो उड़ाई स्कूटी
बायपास के समीप स्थित यामहा मोटर एजेंसी के पीछे की ओर का शटर व उसके अंदर का कांच तोड़कर चोर अंदर घुसे और लगभग 1 लाख 12 हजार रुपए मूल्य की दो स्कूटियां ले गए। वाहनों में जितना ईंधन था उससे होटल सूर्या तक ही जा सके। वहां युवक की सजगता से वाहन ले जाने में सफल नहीं हो सके। एजेंसी के मैनेजर सुनील विश्वकर्मा ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में की।
सीसीटीवी में कैद चोर
रात में ही बुढ़ार रोड स्थित महादेव फ्रुट्स एण्ड जूस सेंटर में चोरी की वारदात हुई। काउंटर तोडऩे की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार सेंटर के पीछे निर्माणाधीन एक मकान से होकर चोर भीतर घुसा और कांच तोड़ दुकान में प्रवेश किया। वहां इत्मीनान से चाकू से काउंटर तोड़कर उसमें रखे 15 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन ले उड़ा। घटना की रिपोर्ट दूकान के बंटी मोटवानी ने दर्ज कराई। दोनो मामलों में पुलिस ने धारा 457, 380 केे तहत प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
इनका कहना है
एक ही रात चोरी की दो घटनाएं हुई हैं। शो रूम से चोरी दोनों स्कूटी जब्त कर ली गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शिव कुमार वर्मा, एएसपी
Created On :   4 Jan 2018 1:41 PM IST