किन्नरों को मिलेगी आर्थिक मदद, सुप्रिया सुले की मांग पर सरकार ने उठाया कदम 

Third genders will get financial help, government took steps on the demand of Supriya Sule
किन्नरों को मिलेगी आर्थिक मदद, सुप्रिया सुले की मांग पर सरकार ने उठाया कदम 
किन्नरों को मिलेगी आर्थिक मदद, सुप्रिया सुले की मांग पर सरकार ने उठाया कदम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के संकट में राज्य सरकार किन्नरों को प्रति 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा सकती है। सरकार ने किन्नरों को राहत देने के लिए सकारात्मक कदम उठाया है। सरकार की तरफ से किन्नरों को आर्थिक सहायता देने के लिए राज्य के समाजकल्याण आयुक्तालयको प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया है।  समाजकल्याण आयुक्तालय को राज्य में किन्नरों की संख्या, मदद के लिए सरकारी तिजोरी पर पड़ने वाला आर्थिक भार और मदद करने की प्रणाली के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। इसलिए अब समाजकल्याण आयुक्तालय के उपायुक्त रवींद्र पाटील ने समाज कल्याण विभाग के सभी प्रादेशिक उपायुक्त और सहायक आयुक्तों को पत्र लिखकर संबंधित जानकारी मांगी है। इस पत्र के जरिए विभागीय तृतीयपंथीय (किन्नर) अधिकार संरक्षण और कल्याण मंडल व जिलास्तरीय शिकायत निवारण समिति की मदद से जिलेवार किन्नरों की संख्या, मदद के लिए पड़ने वाला आर्थिक भार और मदद के लिए डीबीटी समेत अन्य विकल्पों समेत अन्य जानकारी 26 अप्रैल तक मांगी गई है। इससे पहले राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार से किन्नरों को मदद करने की मांग की थी।
 

Created On :   21 April 2021 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story