इस कांग्रेस विधायक के कार्यालय पर लगी है सीएम की तस्वीर, पार्टी बदलने के साफ संकेत

This Congress MLAs office has display photo of CM Devendra Fadnavis
इस कांग्रेस विधायक के कार्यालय पर लगी है सीएम की तस्वीर, पार्टी बदलने के साफ संकेत
इस कांग्रेस विधायक के कार्यालय पर लगी है सीएम की तस्वीर, पार्टी बदलने के साफ संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की वडाला सीट से कांग्रेस विधायक कालीदास कोलंबकर किसी भी क्षण भाजपाई बन सकते हैं। अधिकृत तौर पर भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर लगा ली है। सूत्रों के अनुसार उनका भाजपा में जाना तय हो चुका है। सूत्रों के अनुसार कोलंबकर जल्द ही भाजपा के पाले में दिखाई देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के करीबी कोलंबकर उनके साथ ही शिवसेना से कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब राणे के कांग्रेस छोड़ने के बाद कोलंबकर को नए राजनीतिक ठिकाने की तलाश थी। 

Created On :   12 March 2019 10:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story