इस बार विराजेंगे लालबाग के राजा, भक्त ऑनलाइन ही कर सकेंगे दर्शन

This the king of Lalbagh will be seated, devotees will be able to see online only
इस बार विराजेंगे लालबाग के राजा, भक्त ऑनलाइन ही कर सकेंगे दर्शन
इस बार विराजेंगे लालबाग के राजा, भक्त ऑनलाइन ही कर सकेंगे दर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लालबाग के राजा के राजा इस साल विराजेंगे। लालबागचा राजा गणपति मंडल ने पदाधिकारियों की बैठक में इस साल उत्सव मनाने का फैसला किया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े राज्य सरकार के आदेश का पालन किया जाएगा और भक्तों को सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की इजाजत होगी। प्रसाद भी भक्तों के घर भेजे जाएंगे। पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते लालबाग के राजा की मूर्ति स्थापित नहीं की गई थी।

लालबागचा राजा मंडल के सचिव सुधीर सालवी ने बताया कि इस साल गणेशोत्सव के आयोजन का फैसला किया गया है। हालांकि इस बार बप्पा की मूर्ति सरकार के नियमों के मुताबिक चार फुट की ही होगी। भक्तों को सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की इजाजत होगी। मुख्यदर्शन या मन्नत के लिए लगने वाली कतारें इस साल नहीं होंगी।

भक्तों को बप्पा के चरण छूने की भी इजाजत नहीं होगी। मंडल के करीब तीन हजार सदस्यों में से ज्यादातर का टीकाकरण हो चुका है। ज्यादातर को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। मंडल के आसपास रहने वालों में से भी ज्यादातर को टीके लग चुके हैं। इसके बावजूद मंडल से जुड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करेंगे। इसलिए मंडल को उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण की किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते मंडल ने बप्पा की मूर्ति की स्थापना नहीं की थी। इसकी जगह 11 दिन का आरोग्य उत्सव मनाया गया था जिसमें लोगों ने रक्त और प्लाज्मा का दान किया था। इस दौरान मंडल की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों के परिवार वालों को आर्थिक मदद दी गई थी।

Created On :   2 Aug 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story