इस साल नहीं होंगे लालबाग के राजा के दर्शन, 1934 से लगातार हो रहा था आयोजन

This year there will not be See Lalbagh ka Raja, CM appreciated on this decision
इस साल नहीं होंगे लालबाग के राजा के दर्शन, 1934 से लगातार हो रहा था आयोजन
इस साल नहीं होंगे लालबाग के राजा के दर्शन, 1934 से लगातार हो रहा था आयोजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सबसे मशहूर लालबागचा राजा सर्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने इस साल गणेशोत्सव न मनाने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला किया गया है। मंडल गणेश उत्सव की जगह 11 दिनों तक आरोग्य उत्सव मनाएगा जिसके तहत रक्त और प्लाज्मा दान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। लालबागचा राजा सर्वजनिक गणेशोत्सव मंडल आयोजन समिति के सदस्य सुधीर सालवी ने बताया इस साल भगवान गणेश की कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। इसकी जगह 11 दिनों तक इलाके में रक्त एवं प्लाज्मा दान करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बाद कुछ मंडलों ने छोटी मूर्तियां स्थापित करने जबकि कुछ ने अगले साल फरवरी महीने में आने वाले माघ की चतुर्थी के दौरान आयोजन का फैसला किया है लेकिन सालवी ने कहा कि हमने इस साल मूर्ति स्थापित न करने का फैसला किया है। अब 2021 के सितंबर महीने में अगला आयोजन किया जाएगा।

सीएम ने किया फैसले का स्वागत

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मंडल की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि  "लालबाग के राजा" ने हमेशा जनता के सामने आदर्श रखा है। इस फैसले से राज्य सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा। परेल के लालबाग इलाके में स्थापित होने वाले "लालबागचा राजा" में  भक्तों की भारी आस्था है। हर साल लाखों की संख्या में यहां भक्तों भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं और कई घंटों तक कतार में खड़े रहते हैं। बप्पा के दर्शन करने यहां कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचते हैं। भक्त बप्पा को सोने चांदी समेत करोड़ों रुपए का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। 1934 से  मंडल गणेश उत्सव मना रहा है इसके बाद यह पहला मौका होगा जब लालबाग के राजा की स्थापना नहीं होगी।
 

Created On :   1 July 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story