थोरात ने वडेट्टीवार को दी धैर्य रखने की सलाह, कही थी ओबीसी होने के नाते राजस्व मंत्री न बनाए जाने की बात 

Thorat advised Vadettiwar to be patience on not being made the Revenue Minister
थोरात ने वडेट्टीवार को दी धैर्य रखने की सलाह, कही थी ओबीसी होने के नाते राजस्व मंत्री न बनाए जाने की बात 
थोरात ने वडेट्टीवार को दी धैर्य रखने की सलाह, कही थी ओबीसी होने के नाते राजस्व मंत्री न बनाए जाने की बात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस विधायक दल के नेता व राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने सोमवार को कांग्रेस नेता व राज्य के आपदा व मदद-पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार को धैर्य रखना चाहिए। वडेट्टीवार के बयान पर थोरात ने कहा कि भविष्य में वडेट्टीवार को निश्चित तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। राजस्व थोरात मंत्री वडेट्टीवार के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। वडेट्टीवार ने कहा था कि उन्हें राजस्व विभाग इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं। वडेट्टीवार के पास वर्तमान में राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन और बहुजन विकास (ओबीसी) कल्याण विभाग है।

रविवार को लोनावाला में ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोजित परिषद के दौरान वडेट्टीवार ने कहा था कि इसके पहले राज्य विधानसभा में वह विपक्ष के नेता थे और अब उन्हें अब ‘‘बड़ा विभाग’’ मिलना चाहिए। उन्होंने दावा किया, ‘‘चूंकि मैं ओबीसी समुदाय से आता हूं इसलिए राजस्व विभाग के लिए मुझे नजरअंदाज किया गया।’’ राजस्व मंत्री थोरात ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि वडेट्टीवार के बयान को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि शायद वह कुछ और कहना चाहते होंगे। लेकिन उन्हें धैर्य और संयम रखना चाहिए। निश्चित तौर पर भविष्य में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।  

 

Created On :   28 Jun 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story