थोरात का दावा - दूसरे राज्यों के लोग महाराष्ट्र में लगवा रहे टीका

Thorat claims - People from other states are getting vaccinated in Maharashtra
थोरात का दावा - दूसरे राज्यों के लोग महाराष्ट्र में लगवा रहे टीका
थोरात का दावा - दूसरे राज्यों के लोग महाराष्ट्र में लगवा रहे टीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कोरोना टीकाकरण से जुड़ी नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के टीकाकरण केंद्रो पर दूसरे राज्यों के लोग भी टीका लगवाने आ रहे हैं। जिससे मुश्किलें और बढ़ रही हैं। वर्तमान में कोरोना को रोकने के लिए टीके के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है लेकिन टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की खामी पूर्ण रणनीति के चलते टीकाकरण अभियान में काफी दिक्कतें आ रही है। थोरात ने कहा कि टीकाकरण के विषय में ठोस योजना न होने के कारण टीकाकरण में भारी परेशानी पैदा हो रही हैं। इस सबके बीच कोविन एप ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। इस एप का इस्तेमाल कर परप्रांतीय भी टीके के महाराष्ट्र आ रहे रहे हैं। ऐसे में टीके के अभाव, टीकाकरण अभियान के बारे में ठोस राणनीत की कमी और केंद्र की राज्यों के साथ असहयोग की भूमिका के चलते देशभर में टीकाकरण अभियान असफल साबित होता दिख रहा है।  

सोमवार को अपने सरकारी बंगले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री थोरात ने कहा कि टीके के लिए कोविन एप पर पंजीयन करना पड़ता है। लेकिन इसके चलते लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। इसके चलते कोई किसी भी केंद्र पर टीके के लिए पंजीयन करा कर टीका ले सकता हैं। अहमद नगर जिले के घुलेवाड़ी केंद्र को 400 डोज मिले थे। इस केंद्र पर टीका लेने के लिए दूसरे जिले से 180 लोग आए। जिसमें नाशिक, पुणे व परभणी के लोग शामिल थे। यहां तक तो ठीक था लेकिन हैदराबाद से भी कई लोग यहां आए थे। ऐसा राज्य के दूसरे केंद्रों में भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को टीकाकरण पंजीयन के लिए स्वतंत्र एप बनाने की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री  दो बार इसकी मांग कर चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला है। 

 

Created On :   10 May 2021 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story