बिल जमा नहीं करने वालों की अब संपत्ति होगी कुर्क

Those who did not deposit the bill will now have the property
बिल जमा नहीं करने वालों की अब संपत्ति होगी कुर्क
बिल जमा नहीं करने वालों की अब संपत्ति होगी कुर्क

लंबे समय से भुगतान नहीं करने वाले 15 सौ उपभोक्ताओं को किया गया चिन्हित, आज से शुरू होगी कार्रवाई
डिजिटलय डेस्क जबलपुर ।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा बैठक में टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद एमडी व्हीकिरण गोपाल ने भी फील्ड अधिकारियों को बड़े बकायादारों से सख्ती से राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते फील्ड अधिकारियों ने ऐसे बकायादारों की सूची तैयार की है जिन पर बिल की राशि बकाया होने के बाद विद्युत कनेक्शन काटा गया है और अभी भी वे भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार से कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पहले चरण में इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलेगा। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है। इस संबंध में बताया जाता है कि सिटी सर्किल क्षेत्र में करीब 15 सौ उपभोक्ता चिन्हित किए गए है जिनके बिल की राशि जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटा गया और दुकान, प्रतिष्ठान या इंडस्ट्री बंद होने के बाद बिल की राशि तो लगातार बढ़ रही है, मगर उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं के यहाँ सोमवार से कुर्की का नोटिस चस्पा किया जाएगा।
कभी भी शहर में छा सकता है अँधेरा
इन दिनों राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम सबसे ज्यादा टारगेट में है। पिछले कई महीनों से बिजली अधिकारियों से चक्कर लगवाने के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा करीब 19 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद बिजली विभाग स्ट्रीट लाइट के साथ ही पंप और निगम के संभागीय कार्यालयों की बिजली सप्लाई बंद करने तैयारी कर रहा है। इस बात से िनगम प्रशासन को अवगत करा दिया गया है, इसके बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
 

Created On :   11 Jan 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story