देश की मिट्टी का कण-कण है, जिन्हें प्राण से प्यारा प्रणाम ऐसे वीरों को, सौ-सौ बार हमारा, राखी अर्पण प्रोग्राम

Thousands of kids sent rakhis for the soldiers deployed on border
देश की मिट्टी का कण-कण है, जिन्हें प्राण से प्यारा प्रणाम ऐसे वीरों को, सौ-सौ बार हमारा, राखी अर्पण प्रोग्राम
देश की मिट्टी का कण-कण है, जिन्हें प्राण से प्यारा प्रणाम ऐसे वीरों को, सौ-सौ बार हमारा, राखी अर्पण प्रोग्राम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए नागपुर के हजारों बच्चों ने उनके लिए राखियां भेजी हैं। स्कूल बच्चों ने जवानों के लिए राखियों भेज रहे हैं। सैनिकों के लिए प्रहार मिलिट्री स्कूल में रक्षा बंधन कार्यक्रम के तहत राखी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश की सीमा पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों के लिए प्रहार मिलिट्री स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख राखी अर्पण कार्यक्रम रहा।

इस मौके पर प्रमुख अतिथि डिप्टी कमांडेंट एपीएस सेंटर कामठी लेफ्टिनेंट कर्नल डीके बेहरा थे। वहीं सी.पी.बेरार सोसाइटी के सचिव अनिल महाजन, प्रहार जागृति संस्था की अध्यक्ष शमा देशपांडे प्रहार संस्था के विश्वस्त फ्लाइट लेफटीनेंट शिवाली देशपांडे उपिस्थत थीं। इस अवसर पर दिवंगत कर्नल सुनील देशपांडे को भावपूर्ण श्रृद्धाजंलि दी गई।

भेंट की गई राखियां
प्रहार संस्था के बैंड ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद भारतमाता का पूजन व अमर जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किया गया। इसके बाद प्रहार संस्था के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाए। प्रहार विश्वस्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे ने अतिथि परिचय दिया व राखी अर्पण कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं प्रहार के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से सराबोर नृत्य व गान प्रस्तुत किए। सी.पी. एंड बेरार एजुकेशन सोसाइटी अंतर्गत शालाओं, कॉलेज ने राखियां भेंट कीं। नागपुर के कई स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इन राखियों बनाई हैं, ये हैंडमेड राखियां हैं। ये राखियां रक्षाबंधन के अवसर पर सैनिकों को भेजी जाएंगी, ताकि सीमा पर प्रहरी इन्हें बांध सकें। प्रमुख अतिथि डप्टी कमांडेंट एपीएस सेंटर कामठी लेफ्टिनेंट कर्नल डी.के. बेहरा को ये राखियां भेंट की गईं।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल डी.के. बेहरा ने कहा कि वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि राखियां सैनिकों की कलाईयों पर बंधेगी। उन्होंने कहा कि ये अवधारणा बहुत ही बेहतरीन है, यूनिक है। प्रहार संस्था 25 वर्षों से अच्छा कार्य कर रही है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवाल देशपांडे ने कहा कि कर्नल देशपांडे ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए राखियां भेजने का कार्य शुरु किया ये अभूतपूर्व है।

स्कूलों का रहा सहभाग
शिवाली ने कहा कि वे विद्यार्थियों में सैनिकों के गुण हों। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गईं। प्रहार एसएसबी विंग के भावी आर्मी अफसर कार्यक्रम में मौजूद थे। मुख्याधिपिका शुभा मोहगांवकर भी मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रहार की शिक्षिका वंदना कुलकर्णी ने अाभार प्रदर्शन किया। प्रहार एसएसबी विंग नागपुर, प्रहार मिलिट्री स्कूल विद्यााकुंज, प्रहार वासुदेवलीला, सीपी. एंड बेरार कॉलेज तुलसीबाग, महल, सी.पी. बेरार हाईस्कूल, सीपी. बेरार प्राइमरी स्कूल सिरपेठ, सीपी. बेरारा हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज रवि नगर, भिडे गर्ल्स हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, बापूसाहेब कागभाट विद्याा मंदिर, रवि नगर, अन्न्ना साहेब गोखले विद्या मंदिर रवि नगर, प्रकाशभाऊ उमाठे विद्याालय भामटी, विवकेकानंद केंद्र, लिटिल लौरेंट किंडर गार्डन, सिविल लांइस, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरिया विद्याालय , रामकृष्ण मिशन कामठी की आेर से राखियां भेंट की गईं। 

Created On :   18 Aug 2018 7:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story