एक्टर रणवीर कपूर को देखने पहुंची हजारों की भीड़, नए शोरूम का करने आए थे उद्घाटन

Thousands of people came to see actor Ranveer Kapoor
एक्टर रणवीर कपूर को देखने पहुंची हजारों की भीड़, नए शोरूम का करने आए थे उद्घाटन
जलवा एक्टर रणवीर कपूर को देखने पहुंची हजारों की भीड़, नए शोरूम का करने आए थे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा. बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर ने ग्रेटर नोएडा में प्रमुख आभूषण ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रणवीर कपूर को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग समारोह स्थल पर पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता ने शोरूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस इवेंट का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने हमेशा ग्राहकों को केन्द्र में रखा है।

शोरूम के लॉन्चिंंग पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वेलर्स पर कम से कम एक लाख की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। समारोह में मौजूद कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 11वें शोरूम के लॉन्च पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारा हालिया निवेश राज्य में उपस्थिति को मजबूत करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन भी प्रमुखता से मौजूद थे।

Created On :   20 April 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story