- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शिवसेना की गठबंधन तोड़ने की धमकी महज...
शिवसेना की गठबंधन तोड़ने की धमकी महज 'एक मजाक'
डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को पंढरपुर में कहा कि शिवसेना ने कई बार सरकार से बाहर होने की चेतावनी दी है लेकिन यह महज अब जोक समझा जा रहा है। जागर जनसंवाद यात्रा उपक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पंढरपुर स्थित कर्मवीर भाऊराव पाटील महाविद्यालय में युवक, युवतियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने कई बार सत्ता से बाहर आने की चेतावनी दी थी। वे बोलते है, नाराज होते है लेकिन जो बोलते है वैसा करते नहीं है। इसलिए अब उनकी चेतावनी महज एक जोक बन गया है।
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शी की बातें की जा रही है लेकिन सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचारों की जांच शुरू हुई है। महंगाई बढ़ी हुई है। किसानों के उत्पादनों को दाम नहीं मिल रहे है। इसलिए किसान और आम जनता परेशान है। भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन सालों में पूरी तरह से असफल हुई है। नेताएं महज अच्छी भाषणबाजी करते हैं, मार्केटिंग करते हैं लेकिन आम जनता की समस्याएं सुलझाने के लिए कोई भी कृति नहीं करते। चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए जा रहे विज्ञापन में पेट्र्ोल, डिजल, गैस की दरवृध्दि के विराेध में बोलनेवाली मौसी को मैं ढूंढ रही हूं ऐसे मजाकिया अंदाज में सुले ने सरकार पर टिप्पणी की।
Created On :   19 Sept 2017 8:09 PM IST