सोशल मीडिया पर सीएम को जान से मारने की धमकी देनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Threatened to kill Chief Minister through Social media, accused arrest
सोशल मीडिया पर सीएम को जान से मारने की धमकी देनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे
सोशल मीडिया पर सीएम को जान से मारने की धमकी देनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को अजमल कसाब बताते हुए फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने आग्रीपाड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मामले की आगे की जांच के लिए सातारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज कुंभार है। शुरूआती छानबीन के बाद पुलिस अधिकारियों को लग रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। 

अपने फेसबुक पेज पर कुंभार ने लिखा था कि मैं अजमल कसाब हूं। कल अजित दादा बच गए। अब सातारा में सीएम मरेंगे। 26/11 जैसा आतंकवादी हमला सातारा में होगा। सीएम और 40 हजार लोग खलास। 4 फरवरी 2019 खंडाला, सातारा सीएम इलेक्शन दौरा। इस पोस्ट के बाद जहां एक ओर मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी वहीं सातारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मुंबई के आग्रीपाडा इलाके में है। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से कुंभार को गिरफ्तार कर लिया गया। सातारा अपराध शाखा के अधिकारी कुंभार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं। कुंभार ने यह पोस्ट क्यों लिखी इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कुंभारे इससे पहले स्थानीय स्तर पर हुए कुछ प्रदर्शनों में शामिल रहा है।  

 

Created On :   4 Feb 2019 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story