किरीट सोमैया को गोली मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

Threatens shoot to Kirit Somaiya, complaint to police
किरीट सोमैया को गोली मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत
किरीट सोमैया को गोली मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया  है कि रविवार को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गोली मारने की धमकी दी। सोमैया ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नागरे पाटील ने मामले की लिखित शिकायत की है। सोमैया ने उन फोन नंबरों की भी जानकारी दी है जिनका इस्तेमाल कर उन्हें धमकाया जा रहा है। सोमैया ने कहा कि रविवार को उन्हें साढ़े ग्यारह बजे धमकी भरे दो फोन आए। फोन करने वाले ने उन्हें कहा कि वह उनके सिर में छह गोलियां दाग देगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में उन्हें इस तरह के छह धमकी भरे फोन आ चुके हैं। फोन करने वाले उनसे गालीगलौज कर रहे हैं और मामले में कदम पीछे न खींचने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। राज्य सरकार पर तंज करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा ठाकरे सरकार जिंदाबाद।

सोमैया के मुताबिक जब से उन्होंने धनंजय मुंडे पर लगे बलात्कार के आरोपोें के मामले में बोलना शुरू किया है तब से उन्हें धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं। सोमैया ने मुंडे के खिलाफ चुनावी हलफनामें मेंं पत्नी, बच्चों और संपत्ति से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की थी। महिला और उसके वकील ने भी दावा किया है कि उन्हें भी लगातार धमकी दी जा रही है। बता दें कि एक गायिका का आरोप है कि धनंजय मुंडे करियर बनाने और शादी का झांसा देकर पिछले कई सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।  

Created On :   17 Jan 2021 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story